Amravati Murder Case: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में हुई केमिस्ट की हत्या को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में लोग जमा होने वाले हैं. सोमवार सुबह 11 बजे अमरावती (Amravati) के राजकमल चौक पर करीबन 5 हजार लोगों की भीड़ जमा होने वाली है. ये भीड़ शांति से बिना नारेबाजी के उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की हत्या का विरोध करेगी और उन्हें श्रद्धांजलि देगी. इसमें वीएचपी (VHP), बजरंग दल, भाजपा (BJP) और व्यापारी संगठन के लोग भी शामिल होंगे.
54 वर्षीय केमिस्ट उमेश कोल्हे की बीती 21 जून को हत्या कर दी गई थी. उमेश कोल्हे जब अपनी दुकान से घर जा रहे थे तो उन पर हमला किया गया. आरोपियों ने चाकू मारकर उनकी हत्या की थी. बताया जा रहा है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर पर कथित टिप्पणियों का समर्थन करने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट का समर्थन करने को लेकर ये हत्या की गई. इस मामले में मुख्य आरोपी इरफान खान समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एनआईए कर रही है मामले की जांच
इस मामले की जांच एनआईए कर रही है. एनआईए ने इस मामले को टेरर एक्ट करार दिया है. वहीं अमरावती पुलिस पर इस मामले को दबाने का आरोप भी आरोप लगा है. अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने ये आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अमरावती पुलिस ने 12 दिनों तक इस मामले को दबाकर रखा है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से अमरावती की कमिश्नर को हटाने की भी मांग की है.
उदयपुर हत्याकांड से एक हफ्ते पहले हुए थी उमेश कोल्हे की हत्या
केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की हत्या राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) से एक हफ्ते पहले हुए थी. बता दें कि, उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की दो लोगों ने हत्या कर दी थी. आरोपियों ने हत्या का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया था. आरोपियों ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने पर कन्हैयालाल की हत्या की थी. इस मामले दोनों मुख्य आरोपियों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एनआईए (NIA) उदयपुर हत्याकांड की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-