(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amravati Murder Case: अमरावती हत्याकांड मामले में NIA ने आरोपियों पर लगाया UAPA
अमरावती हत्याकांड मामले में एनआईए ने आरोपियों पर UAPA और IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. NIA ने आरोपियों के खिलाफ कमिटिंग एक्ट ऑफ टेरर के तहत मामला दर्ज किया है.
Amravati Murder Case: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में 22 जून को 50 साल के एक दवा व्यापारी की गला रेत कर हत्या के मामले में एनआईए (NIA) ने आरोपियों के खिलाफ यूएपीए (UAPA) लगाया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस, हत्या की वजह फेसबुक पर नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में फेसबुक पोस्ट को मान रही है. यही वजह है कि एनआईए (NIA) ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली.
अब इस हत्याकांड मामले में एनआईए ने गिरफ्तार आरोपियों पर UAPA की धारा 16, 18, 20 और IPC की धारा 153 (a), 153 b, 120 b और 302 के तहत मामला दर्ज किया है. बड़ी NIA ने इन आरोपियों के खिलाफ कमिटिंग एक्ट ऑफ टेरर की धारा के तहत भी मामला दर्ज किया है.
हत्या का मास्टरमाइंड नागपुर से गिरफ्तार
आपको बता दें कि रविवार की सुबह पुलिस ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड को नागपुर से गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए मास्टरमाइंड का नाम इरफान शेख है. इमरान अमरावती में मेडिकल स्टोर चलाता है. इरफान के कहने पर ही अन्य 6 आरोपियों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार कोल्हे की हत्या 21 जून की रात 10 बजे से 10.30 बजे के बीच उस समय की गई जब वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.
हत्या की साजिश में कौन लोग थे शामिल?
इरफान ने अन्य पांच आरोपियों को 10-10 हजार रुपये देने और एक कार में फरार करने का भी वादा किया था. पुलिस ने मुदसिर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24) शोएब खान (22) और अतीब राशिद (22) को गिरफ्तार किया है. सभी अमरावती के निवासी और दिहाड़ी मजदूर हैं. बीजेपी (BJP) ने पांच जून को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को निलंबित कर दिया था और बीजेपी(BJP) की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को निष्कासित कर दिया था.
BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पकड़ा गया जासूस, पुलिस के हवाले किया गया