सिद्धू से नाराज हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह, पाक आर्मी चीफ को गले लगाने पर साधा निशाना
सिद्धू के कल पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने के बारे में पूछे जाने पर अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख के लिए उन्होंने जो स्नेह दिखाया वह उनके लिए गलत था.’
नई दिल्लीः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी नवजोत सिंह सिद्धू पर आज निशाना साधा और उनके पड़ोसी देश के सैन्य प्रमुख को गले लगाने के काम को गलत बताया. सिद्धू के कल पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने के बारे में पूछे जाने पर अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख के लिए उन्होंने जो स्नेह दिखाया वह उनके लिए गलत था.’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद सिद्धू आज पाकिस्तान से लौटे. वह क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के न्यौते पर शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए अकेले भारतीय थे. एक दूसरे सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू व्यक्तिगत तौर पर पाकिस्तान गए थे.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के पाक आर्मी चीफ को गले लगाने को लेकर रोष जताया है और कहा है कि 'सिद्धू ने ये ठीक नहीं किया. रोजाना हमारे जवान सरहद पर मारे जा रहे हैं और इसके बावजूद पाकिस्तान के आर्मी चीफ को गले लगाने को मैं गलत मानता हूं. मेरा मानना है कि उन्हें समझना चाहिए कि हमारे जवान मारे जा रहे हैं. सिद्धू का ये कहना कि वो जनरल बाजवा को पहचानते नहीं थे वो भी गलत है क्योंकि उनकी यूनिफॉर्म पर लिखा रहता है कि वो कौन हैं.'
Everyday our jawans are getting martyred. To hug their Chief General Bajwa...I am against this. The fact is that the man should understand that our soldiers are being killed everyday: Punjab CM Capt Amarinder Singh on #NavjotSinghSidhu pic.twitter.com/VIZ6FVmlUb
— ANI (@ANI) August 19, 2018
इमरान खान के न्यौते पर कल इस्लामाबाद में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद विशेष अतिथियों में सिद्धू भी शामिल थे. साल 1992 में पाकिस्तान की विश्व विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान रहे खान ने अपनी टीम के पूर्व साथियों और दोस्तों को इस समारोह में आमंत्रित किया था.
भाजपा और अकाली दल ने भी पाकिस्तान जाने के लिए सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोकाकुल अपने देश के लोगों की भावनाओं को नजरअंदाज किया.