मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक बार फिर उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर कड़ा वार करते हुए कहा कि इन्हें अपनी काली कमाई बचानी है.


दरअसल, बीते दिनों नवाब मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग तस्कर की तस्वीर को शेयर किया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नवाब मलिक ने लिखा था, "चलो आज बीजेपी और ड्रग्स पेडलर के रिश्तों पे चर्चा करते है."


जमाई और काली कमाई को बचानी है- अमृता फडणवीस


वहीं, सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद अमृता फडणवीस ने नवाब मलिक के बिगड़ा नवाब करार किया. वहीं, अब उन्होंने एक बार फिर नवाब मलिक पर वार करते हुए कहा कि, "प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठ और मक्कारी की बातें हमें सुनाई. उनका केवल एक लक्ष्य है और इन्हें अपना जमाई और काली कमाई को बचानी है."




बता दें, इससे पहले अमृता ने कहा था कि, "देवेंद्र और मेरी अलग-अलग पहचान है. कोई अगर मुझ पर आरोप लगाता है तो मैं उसे बिल्कुल नहीं छोड़ती." वहीं, उन्होंने कहा कि, "नवाब जल्द बेनकाब हो जाएंगे." उन्होंने यहां तक कह दिया कि, "अगर वो पुरुष हैं तो मेरे जरिए देवेंद्र को निशाना ना बनाएं."


जेल में है ड्रग्स पेडलर


आपको बता दें, नवाब मलिक ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों में देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता हैं. अलग-अलग तस्वीरों में दोनों के साथ एक शख्स के साथ देखा जा सकता है. इस शख्स को नवाब ने जयदीप राणा बताया है जो एक ड्रग्स पेडलर है और इस वक्त जेल में है. मिली जानकारी के मुताबिक, राणा को इस साल एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़ें.


BJP के पूर्व MLC टुन्ना पांडेय ने लगा दी गालियों की झड़ी, JDU सांसद कविता सिंह के पति को भी ‘घसीटा’, जानें पूरा मामला


Delhi News: दिल्ली में 11 नवंबर से शुरू होगा ‘इंप्टी ओपेन बर्निंग कैंपेन’, जानें इसके बारे में