देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे राज्य मंत्रिमंडल में हड़कंप मच गया है. मंत्री के विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम एक प्राइवेट लैब से मिली अमृता रावत की जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.


उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमृता हरीश रावत सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. शर्मा ने बताया कि सतपाल महाराज और उनका परिवार घर में क्वारंटीन में रह रहा है. मंत्री की पत्नी के कोरोना वायरस से पीड़ित होने से हड़कंप मच गया है, क्योंकि मंत्री ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया था और इस दौरान अधिकारियों के साथ भी बैठकें करते रहे हैं.


उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की बात करें तो यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 749 हो गई है. वहीं देश में कोरोना वायरस 182143 मामले सामने आए हैं और 5164 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है. हालांकि 86938 लोग इससे ठीक भी हुए हैं.


ये भी पढ़ें


Coronavirus: देश में मरने वालों का आंकड़ा 5 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में सामने आए रिकॉर्ड 8380 मामले

तमिलनाडु में 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मिलेगी छूट