India High Commissioner To UK: ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी (Vikram Doraiswami) ने बुधवार (22 मार्च) को पंजाब के मौजूदा हालातों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफतौर से कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे सनसनीखेज झूठ में कोई सच्चाई नहीं है. दोरईस्वामी ने लंदन में वीडियो संबोधन में कहा कि पंजाब में स्थिति सामान्य है और यूके के साथ-साथ अन्य देश के लोग भी वहां सुरक्षित हैं.


बता दें कि खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है. इसी के मद्देनजर, 18 मार्च से ही राज्य के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. पिछले महीने अजनाला पुलिस स्टेशन (Ajnala Police Station) में अमृतपाल और उसके समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी.


'...मुट्ठी भर लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं'


वहीं, दूसरी ओर ब्रिटेन में भी खालिस्तान समर्थक एक्टिव हो गए हैं. इस सबके बीच, ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त ने कहा, "आपकी पैतृक मातृभूमि की स्थिति वैसी नहीं है जैसी बताई जा रही है. राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने टेलीविजन पर खुद जानकारी दी है, कृपया इसे देखें. विश्वास नहीं होता कि मुट्ठी भर लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं."


'100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है'


उच्चायुक्त ने आगे कहा कि 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों के खिलाफ एक अभियान चलाया, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. खासकर इस संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और कुछ अन्य तत्वों के खिलाफ. उन्होंने कहा, "चार आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें वैमनस्य फैलाने, हत्या, पुलिसकर्मियों पर हमला आदि जैसे आरोप शामिल हैं. लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है." हाई कमिश्नर ने कहा कि पंजाब में मीडिया कवरेज पर भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है.


ये भी पढ़ें- दिल्ली में PM Modi के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पोस्टर, 100 FIR और 6 गिरफ्तार, जानिए क्या है AAP का कनेक्शन