Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह को गिरफ्तारी के बाद विशेष विमान से असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया. खुफिया एजेंसियों को ये इनपुट मिला था कि अगर खालिस्तान समर्थक को पंजाब की जेल में रखा गया तो अजनाला जैसे कांड को एक बार फिर से अंजाम दिया जा सकता है. अमन चैन बना रहे इसलिए उसे भी उसके 9 साथियों के साथ डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है. जांच एजेंसियों ने अपने सवालों की लिस्ट भी तैयार कर ली है, तो चलिए आपको बताते हैं अमृतपाल से क्या कुछ सवाल किए जा सकते हैं.
दरअसल, खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह रविवार (23 अप्रैल) को पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 36 दिनों की तलाशी के बाद पंजाब के मोगा जिले से उसे गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी के तहत उससे पूछताछ भी होनी है. इसमें आईबी और एनआईबी की टीम भी शामिल होगी.
पाकिस्तान से अमृतपाल का कनेक्शन!
दरअसल, खुफिया एजेंसियों को खासिस्तान समर्थक के पाकिस्तान और दूसरे देशों में बैठे आकाओं से जुड़े होने के बारे में काफी सारे इनपुट मिले हैं. पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतपाल को पकड़ने के लिए अमृतसर पुलिस और पंजाब पुलिस की खुफिया यूनिट ने साझा अभियान चलाया था.
अमृतपाल से पूछे जाने वाले 10 सवाल
- एएफके क्या है और इसका मकसद क्या था?
- नशामुक्ति केंद्र को वेपन सेंटर क्यों बनाया गया?
- समर्थकों को सुसाइड बॉम्बर्स की ट्रेनिंग क्यों दी गई?
- फॉरेन फंडिंग और आईएसआई से क्या कनेक्शन है?
- आंनदपुर खालसा फोर्स किस मकसद से बनाई गई?
- 36 दिन में किन-किन लोगों ने उसकी मदद की?
- अजनाला कांड को लेकर होंगे सवाल?
- अमृतपाल से उसके हमदर्दों के साथ जुड़ाव को लेकर भी सवाल पूछे जाएंगे
ये भी पढ़ें:
Amritpal Singh Arrest: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी में उसकी पत्नी की बड़ी भूमिका? देखिए पूरी रिपोर्ट