(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amritpal Singh Audio: अमृतपाल सिंह ने फरारी के बीच वीडियो के बाद अब जारी किया ऑडियो, कर रहा है ये दावा
Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.
Amritpal Singh Audio: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी तक फरार है. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है. इसी बीच अमृतपाल सिंह ने गुरुवार (30 मार्च) को अपनी एक ऑडियो जारी की है. इससे पहले बुधवार को अमृतपाल (Amritpal Singh) ने एक वीडियो भी जारी किया था. ऑडियो में अमृतपाल ने कहा, "मेरा वीडियो पुलिस ने नहीं बनवाया, यकीन करो. कई लोग ऐसी बातें कर रहे हैं. फोन बढ़िया ना होने और ऑडियो क्वालिटी सही ना होने से भ्रम पैदा हुआ है."
खालिस्तानी समर्थक ने आगे कहा, "कुछ लोग मेरे वीडियो बयान को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. कहा जा रहा है मैंने गिरफ्तारी के लिए शर्तें रखी हैं. ये सब झूठ है. ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है. मैं कहता हूं जथेदार सरबत खालसा बुलायें. मेरी सेहत जरा नासाज है. एक वक्त खाना खाने के कारण कुछ कमजोरी जरूर है, लेकिन वीडियो किसी मजबूरी या पुलिस के दबाव में नहीं बना है."
एक दिन पहले सामने आया था अमृतपाल का वीडियो
अमृतपाल ऑडियो मेसेज में बार बार सफाई देने का प्रयास कर रहा है और अपना मैसेज संगत तक पहुंचाने की बात कह रहा है. इससे पहले बुधवार को अमृतपाल सिंह की एक वीडियो सामने आई थी. जिसमें वह सिख समुदाय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैसाखी पर 'सरबत खालसा' के आयोजन का आह्वान करता सुनाई दे रहा था.
वीडियो के बाद अमृतपाल का ऑडियो आया सामने, कहा- 'मैंने कोई शर्त नहीं रखी' https://t.co/smwhXURgtc | @akhileshanandd #AmritpalSingh #PunjabPolice #CrimeNews @jagwindrpatial pic.twitter.com/dQJm2ZlWQy
— ABP News (@ABPNews) March 30, 2023
वीडियो में किया था ये दावा
भगोड़े अमृतपाल को वीडियो में ये कहते हुए सुना गया कि अगर पंजाब सरकार केवल उसे गिरफ्तार करना चाहती तो वे उसके घर आते और वह आत्मसमर्पण कर देता. उसने दावा किया कि उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई सिख समुदाय पर एक हमला है.
18 मार्च से फरार है अमृतपाल सिंह
बता दें कि, पंजाब पुलिस ने बीती 18 मार्च को अमृतपाल और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. पुलिस ने इस दौरान अमृतपाल के कई साथियों को गिरफ्तार किया था, हालांकि वो फरार हो गया था. तब से सोशल मीडिया पर उसकी कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कथित तौर पर वह अकेले और अपने सहयोगियों के साथ अलग-अलग इलाकों में दिखा है.
ये भी पढ़ें-