Mission Amritpal Singh: 'वारिस पंजाब दे' का चीफ और खालिस्तान का समर्थक अमृतपाल सिंह फरार है और पंजाब पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है. इस बीच कभी उसके भागने की सीसीटीवी फुटेज सामने आती है तो कभी तस्वीरें. जिनमें वो पहले मर्सडीज, फिर ब्रीजा कार में भागता है, फिर बाइक पर पीछे बैठा हुआ नजर आता है. इतना ही नहीं, एक तस्वीर में वो एक मोटरगाड़ी में बैठा है और उसी गाड़ी में उसकी बाइक रखी हुई है.


हालांकि, पुलिस ने इन सभी वाहनों को बरामद कर लिया है लेकिन भगोड़ा अमृतपाल सिंह अब भी फरार है. गुरुवार को खबर आई कि वो पंजाब राज्य से निकल चुका है. 21 मार्च को हरियाणा के शाहबाद में अमृतपाल अपने एक समर्थक के पास आया था. पंजाब और हरियाणा पुलिस उस समर्थक से पूछताछ कर रही है.


अमृतपाल सिंह की ताजा खबर


अमृतपाल सिंह जालंधर के शाहकोट से फिल्लौर और लुधियाना के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुआ. पुलिस के मुताबिक अमृतपाल और उसके साथी ने प्लेटिना बाइक फिल्लौर के पास एक गांव में छोड़ दी थी उसके बाद लुधियाना वो किसी अन्य साधन से पहुंचा था. यह सब 18 मार्च का वाकया है जब अमृतपाल पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला था.


20 मार्च को अमृतपाल पंजाब से निकलकर हरियाणा में दाखिल हो चुका था. शाहबाद में शरण देने वाले परिवार से पूछताछ के बाद पुलिस यकीनन यह मान यही है कि अमृतपाल का मकसद पंजाब से निकलकर दूसरे राज्यों में सुरक्षित अड्डा ढूंढना है. 18 मार्च को पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया था. इस मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये फुटेज कुरुक्षेत्र का बताया जा रहा है जहां पर अमृतपाल सिंह रुका था.






वहीं इस मामले पर IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पुलिस अमृतपाल सिंह की खोज कर रही है. हमें पता चला है कि इसका आखिरी जगह हरियाणा में है. हमने बलजीत कौर नाम की महिला को हरिसात में लिया है. अमृतपाल कुरुक्षेत्र में इस महिला के घर में रुका था और यह लोग पिछले 2.5 साल से संपर्क में थे. पुलिस इस मामले में किसी भी बेकसूर लोगों को गिरफ़्तार नहीं करेगी और करेगी भी तो उनको सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा. हमने अलग-अलग जगहों से 207 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से 30 लोगों को आपराधिक मामलों के तहत गिरफ्तार किया है.


क्या कहना है पुलिस का?


इस मामले पर पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया, “जहां तक अमृतपाल की निशानदेही का सवाल है, हमारी टीम ने ट्रैकिंग की है. कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. एक सेखोवाल गांव है जिसमें एक गुरुद्वारा है. वहां उसने बाइक भी बदली और उसके बाद नदी पार करने के लिए नाव मंगवाने की कोशिश की. जब वो नाव पाने में असफल रहा तो उसने नदी पार करने के लिए एक पुराने पुल का इस्तेमाल किया.”






उन्होंने आगे बताया, “इसके बाद एक ऑटो किराए पर लिया और आगे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मूवमेंट पाया गया. हमारी हिरासत में गुरपेज ने उस महिला के बारे में भी बताया जिसके पास अमृतपाल सिंह शरण ले सकता है. लिहाजा हरियाणा पुलिस की मदद से एक महिला बलजीत कौर को गिरफ्तार किया गया. महिला से पता चला कि 19 मार्च की रात पापलप्रीत सिंह और अमृतपाल सिंह दोनों वहीं रुके थे. महिला पापलप्रीत को पिछले दो साल से ज्यादा समय से जानती है और वह वहां कई बार रह चुका है.”


आईजीपी ने कहा कि रात में रुकने के बाद वो अगले दिन वहां से चला गया. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लेंगे.


ये भी पढ़ें: Amritpal Singh Arrest Operation: पंजाब से जा चुका है अमृतपाल सिंह, अब इस राज्य में होने का संदेह, जानें कहां थी उसकी लेटेस्ट लोकेशन