Khalistani Leader: भगोड़े खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वारिस पंजाब दे के लीगल एडवाइजर ईमान सिंह खारा ने रविवार (19 मार्च) को पंजाब के शाहकोट पुलिस स्टेशन में खालिस्तानी नेता की गिरफ्तारी का दावा किया.


दरअसल, पंजाब पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, पुलिस के दावों से इतर वकील ईमान सिंह खारा ने कहा कि शाहकोट पुलिस स्टेशन में खालिस्तानी नेता को गिरफ्तार किया जा चुका है.


'फर्जी एनकाउंटर कर सकती है पुलिस'
वकील ईमान सिंह खारा ने ये भी दावा किया है कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है. खालिस्तानी नेता की जान के खतरे को देखते हुए वारिस पंजाब दे के वकील ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है. वकील ने हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर एक याचिका दायर की है.


न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, वारिस पंजाब दे के लीगल एडवाइजर ने कहा कि हमने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण (हेबियस कॉर्पस) याचिका दाखिल की है. जो किसी शख्स की बिना कानूनी औचित्य के अवैध रूप से हिरासत में लिए जाने के खिलाफ लगाई जाती है.


'कोर्ट में पेश नहीं कर रही पुलिस'
वकील खारा ने कहा कि बिना कोर्ट में पेश किए हुए पुलिस यूं ही किसी को नहीं मार सकती है. भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के अनुसार हर नागरिक को जीवन जीने का अधिकार मिला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये पुलिस की डयूटी है कि हिरासत में लिए गए शख्स को 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश करे, लेकिन पुलिस ने अमृतपाल सिंह को पेश नहीं किया है.


अमृतपाल अभी भी फरार- पंजाब पुलिस
हालांकि, पुलिस का दावा है कि वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. पंजाब पुलिस का कहना है कि वारिस पंजाब दे से जुड़े लोगों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन और सूबे में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश में जुटे 34 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. इसके साथ गिरफ्तार किए गए लोगों का कुल आंकड़ा 112 पहुंच चुका है.


ये भी पढ़ें:


Who Is Amritpal Singh: कौन है अमृतपाल सिंह, जिसे पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस चला रही है ऑपरेशन