Amritpal Singh Case: अमृतपाल की तलाश में शामिल हुई नेपाल पुलिस, चप्पा-चप्पा छान रही, बोले- यहां आया तो...
Amritpal Singh News: माना जा रहा है कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पुलिस से बचने के लिए नेपाल में एंट्री कर सकता है. इसे लेकर नेपाल पुलिस भी अलर्ट पर है.
Nepal Police Alert For Amritpal Singh Arrest: फरार चल रहे 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख और अलगाववादी अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को अब नेपाल पुलिस का भी साथ मिल गया है. नेपाल पुलिस का कहना है कि भगोड़े अमृतपाल के देश में एंट्री करने की कोशिश को लेकर वह पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. नेपाल ने पहले ही अमृतपाल को अपनी निगरानी सूची में डाल रखा था. अगर वह इंडियन या कोई फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नेपाल के अधिकारियों का कहना है कि भारतीय दूतावास के अनुरोध के बाद इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने अमृतपाल को अपनी वॉच लिस्ट में डाला हुआ है. सूचना अधिकारी कमल प्रसाद पांडे ने बताया था कि भारतीय दूतावास से उन्हें अमृतपाल के पासपोर्ट की एक कॉपी के साथ एक लिखित नोट मिला था जिसमें संदेह जताया था कि अमृतपाल सिंह ने नेपाल में प्रवेश किया हो सकता है.
अलर्ट मोड पर एजेंसियां
इससे पहले, काठमांडू मीडिया के हवाले से कहा गया था कि अगर सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए. इसे लेकर उत्तर प्रदेश और नेपाल से सटे बॉर्डर पर पुलिस और एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. इससे पहले अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका भी जताई गई थी.
पप्पलप्रीत सिंह गिरफ्तार
वहीं, सोमवार (10 अप्रैल) को अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गिरफ्तार किया था. पप्पलप्रीत को 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह का दाहिना हाथ कहा जाता है. अमृतपाल के फरार होने के बाद भी पप्पलप्रीत को कई तस्वीरों में उसके साथ देखा गया था. उसने पुलिस को बताया कि वह दोनों पुलिस की बर्बरता से बचने के लिए भाग रहे थे.
ये भी पढ़ें: