एक्सप्लोरर
Advertisement
Amritpal Singh Arrest: पुलिस ने अमृतपाल का किया पीछा तो उसने लहराई थी बंदूक, कपड़े बदलकर गुरुद्वारे से ऐसे हुआ था फरार, पढ़ें 10 बड़े अपडेट
Amritpal Singh Case: पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश लगातार चल रही है. पुलिस अब पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भी उसकी तलाश करने में जुट गई है.
Amritpal Singh: वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश पुलिस अब अन्य राज्यों में भी कर रही है. पुलिस ने अमृतपाल की कई तस्वीरें जारी की हैं जिससे अगर पुलिस को झांसा देने के अपना हुलिया बदला भी हो तो उसकी पहचान हो सके.
पंजाब पुलिस की भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी नजर बनी हुई है. वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने उधम सिंह नगर जिले में सीमा से सटे गुरुद्वारों और होटलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. दरअसल, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर और गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
पढ़ें 10 बड़े अपडेट
- पंजाब पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वो जालंधर के नंगल अंबियन में गुरुद्वारा साहिब गया और कपड़े बदलकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया.
- पुलिस ने उसे भागने में मदद करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मनप्रीत, गुरदीप, हरप्रीत और गुरपेज शामिल हैं. पुलिस ने बताया इन्होंने ब्रिजा गाड़ी से अमृतपाल को भगाया था. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है जिसमें से राइफल बरामद किए गए. पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट लगाया.
- 18 मार्च के दिन जिस गांव में अमृतपाल सिंह रुका था वहां के लोगों को इस पूरे मामले की खबर नहीं थी कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस के आने के बाद उन्हें पता चला.
- अमृतपाल सिंह ने गुरुद्वारे में खाना भी खाया था. गुरुद्वारे के 'बाबाजी' ने इस बात को स्वीकार किया कि अमृतपाल वहां आया था.
- अमृतपाल गुरुद्वारे से शर्ट-पैंट पहन कर अन्य तीन साथियों के साथ दो बाइक पर सवार हो कर निकल गया.
- अमृतपाल सिंह कैसे फरार हुआ इसके कई असत्यापित वीडियो सामने आई हैं. एक वीडियो में कार को एक टोल बूथ पर भी देखा गया.
- पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की अपनी कोशिश को बढ़ाते हुए उसके अलग-अलग वेश में तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में अमृतपाल क्लीन शेव में भी दिख रहा है.
- पुलिस ने कोर्ट में बताया कि उसके पीछा करने के दौरान अमृतपाल ने .315 रायफल लहराई.
- अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया गया है. कार्रवाई के तहत कुल 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर पर अलग से मामला दर्ज किया गया है. आरोप है इन्होंने बंदूक की नोक पर दो दिन गांव के सरपंच के घर शरण ली थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion