Amritpal Singh: वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश पुलिस अब अन्य राज्यों में भी कर रही है. पुलिस ने अमृतपाल की कई तस्वीरें जारी की हैं जिससे अगर पुलिस को झांसा देने के अपना हुलिया बदला भी हो तो उसकी पहचान हो सके.   



पंजाब पुलिस की भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी नजर बनी हुई है. वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने उधम सिंह नगर जिले में सीमा से सटे गुरुद्वारों और होटलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. दरअसल, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर और गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.


पढ़ें 10 बड़े अपडेट



  • पंजाब पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वो  जालंधर के नंगल अंबियन में गुरुद्वारा साहिब गया और कपड़े बदलकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया.

  • पुलिस ने उसे भागने में मदद करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मनप्रीत, गुरदीप, हरप्रीत और गुरपेज शामिल हैं. पुलिस ने बताया इन्होंने ब्रिजा गाड़ी से अमृतपाल को भगाया था. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है जिसमें से राइफल बरामद किए गए. पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट लगाया.

  • 18 मार्च के दिन जिस गांव में अमृतपाल सिंह रुका था वहां के लोगों को इस पूरे मामले की खबर नहीं थी कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस के आने के बाद उन्हें पता चला.

  • अमृतपाल सिंह ने गुरुद्वारे में खाना भी खाया था. गुरुद्वारे के 'बाबाजी' ने इस बात को स्वीकार किया कि अमृतपाल वहां आया था.

  • अमृतपाल गुरुद्वारे से शर्ट-पैंट पहन कर अन्य तीन साथियों के साथ दो बाइक पर सवार हो कर निकल गया. 

  • अमृतपाल सिंह कैसे फरार हुआ इसके कई असत्यापित वीडियो सामने आई हैं. एक वीडियो में कार को एक टोल बूथ पर भी देखा गया.

  • पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की अपनी कोशिश को बढ़ाते हुए उसके अलग-अलग वेश में तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में अमृतपाल क्लीन शेव में भी दिख रहा है. 

  • पुलिस ने कोर्ट में बताया कि उसके पीछा करने के दौरान अमृतपाल ने .315 रायफल लहराई.

  • अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया गया है. कार्रवाई के तहत कुल 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

  • अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर पर अलग से मामला दर्ज किया गया है. आरोप है इन्होंने बंदूक की नोक पर दो दिन गांव के सरपंच के घर शरण ली थी.