Amritpal Singh: एक हफ्ते से ज्यादा समय से चल रही तलाश के बाद भी अब तक वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. पुलिस अमृतपाल की 9 राज्यों में तलाश कर रही है. उत्तारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश, नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल के पोस्टर लगाकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.
अमृतपाल की तलाश को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद नेपाल से लगी सीमा और उत्तर प्रदेश के जिलों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. उन्होंने बताया, धार्मिक स्थलों पर पुलिस की नजर बनी हुई है साथ ही सरकारी वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है.
अमृतपाल को शरण देने वाली महिला गिरफ्तार
दरअसल, पंजाब पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल यहां शरण लेकर नेपाल या किसी दूसरे देश में भाग सकता है और इसी के मद्देनजर उसने उत्तराखंड पुलिस को सतर्क किया है. इससे पहले, पंजाब पुलिस ने भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी को शरण देने के आरोप में पटियाला से एक महिला को गिरफ्तार किया.
18 मार्च से फरार है अमृतपाल
पुलिस ने बताया कि बलबीर कौर ने अमृतपाल और पापलप्रीत को कथित तौर पर पांच से छह घंटे तक पनाह दी जिसके बाद वे हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद की ओर चले गए. बता दें, अमृतपाल 18 मार्च से फरार है, जब पुलिस ने उसके और उसके अगुवाई वाले संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. पंजाब के जालंधर जिले में पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था लेकिन अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसके बाद से लगातार उसकी तलाश तेजी से चल रही है.
यह भी पढ़ें.