Amritpal Operation: 'अमृतपाल ने कब कैसे बदला हुलिया, पगड़ी भी उतारी', हरियाणा से गिरफ्तार हुई महिला ने किया बड़ा खुलासा
Khalistan समर्थक भगोड़ा अमृतपाल सिंह अब तक पंजाब पुलिस के हाथ नहीं आया है. वो बीते 6 दिनों से भाग रहा है. हरियाणा के शाहबाद में वो बलजीत कौर नाम की महिला के घर भी रुका था.
Amritpal Singh Case: अमृतपाल सिंह और उसके साथी पपलप्रीत सिंह को कथित रूप से पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार बलजीत कौर ने पुलिस को अहम जानकारी दी है. बलजीत कौर ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि अलगाववादी अमृतपाल सिंह ने अपना हुलिया बदल लिया है. उसने ये भी बताया कि अमृतपाल सिंह ने अपनी पगड़ी भी उतार दी है. बलजीत कौर ने पुलिस के सामने और भी कई अहम खुलासे किए हैं.
18 मार्च को अमृतपाल सिंह अपने सहयोगी पपलप्रीत सिंह के साथ जुपिटर स्कूटर से लुधियाना होते हुए पटियाला पहुंचा था और अपने एक सहयोगी के घर में शरण ली थी. अगले दिन दोनों उसी स्कूटर से हरियाणा के लिए निकले और शाहबाद (कुरुक्षेत्र) में बलजीत कौर के घर पहुंचे. पपलप्रीत सिंह पहले से ही बलजीत कौर को जानता था.
अमृतपाल ने बलजीत के भाई का फोन किया इस्तेमाल
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बलजीत के भाई ने अमृतपाल सिंह को पहचान लिया. हालांकि, उसे कहा गया है कि वो इस बात की जानकारी किसी को न दे. इसके बाद, अमृतपाल सिंह ने कुछ फोन कॉल करने के लिए बलजीत कौर के भाई के फोन का भी इस्तेमाल किया. पुलिस के अनुसार, 20 मार्च को पपलप्रीत अपने घर से बस स्टॉप गया था और इसी के साथ भागने के लिए अन्य रास्तों का पता लगा रहा था.
कॉल रिकॉर्ड और चैट डिलीट
पुलिस ने कहा कि अमृतपाल सिंह ने बलजीत कौर के साथ सभी कॉल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया चैट को भी डिलीट कर दिया और उसे हिदायत दी कि वो अपने ठहरने की जानकारी किसी को न बताए. बता दें कि पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चला रही है. अमृतपाल सिंह पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. अमृतपाल सिंह अलग देश 'खालिस्तान' की मांग कर रहा है.
पपलप्रीत ने अमृतपाल को भगाया?
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह के पुलिस से बचकर भागने के पीछे 38-वर्षीय पपलप्रीत सिंह का दिमाग था, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के संपर्क में था और उससे निर्देश ले रहा था. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है. अधिकारियों ने कहा कि पपलप्रीत सिंह को अमृतपाल सिंह का काफी खास माना जाता है, जो उसे विभिन्न मुद्दों पर सलाह देता है. अमृतपाल के पिछले साल भारत लौटने के बाद से ही पपलप्रीत उसके साथ काम कर रहा था. अमृतपाल ने भारत लौटने के बाद अभिनेता दीप सिद्धू द्वारा स्थापित संगठन 'वारिस पंजाब दे' की बागडोर संभाल ली थी. दीप सिद्धू की 2021 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Amritpal Singh Video: शर्ट, ट्राउजर और छाता...यूं जाता दिखा अमृतपाल सिंह, पुलिस को ऐसे दिया चकमा