Amritpal Singh Aide Arrested: भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के करीबी पप्पलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) को मंगलवार (11 अप्रैल) तड़के अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) लाया गया. पप्पलप्रीत को सोमवार (10 अप्रैल) को अमृतसर के कथुनंगल इलाके से गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले सोमवार को पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (IGP), मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल (Sukhchain Singh Gill) ने कहा कि पप्पलप्रीत सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया है.


अमृतपाल सिंह के मुख्य सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कथुनंगल इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई है. इसके अलावा, वह छह मामलों में भी फरार है. पप्पलप्रीत को कई तस्वीरों में अमृतपाल सिंह के साथ देखा गया था, जो राज्य पुलिस के शिकंजे से बचने के बाद सामने आई थी. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है. 


28 मार्च तक अमृतपाल के साथ रहा 


पूछताछ में पप्पलप्रीत ने बताया है कि वो 28 मार्च को होशियारपुर में अमृतपाल से अलग हो गया था. 18 मार्च से 28 मार्च तक वो अमृतपाल के साथ ही रहा. 28 मार्च को होशियारपुर में वो दोनों पुलिस के हाथ आने से बच गए थे. पुलिस का ऑपरेशन  कैसे सफल नहीं हुआ और कैसे उन दोनों के उस दिन ड्राइवर जोगा सिंह के साथ पुलिस को गच्चा दिया था इसकी जानकारी भी दी है. अमृतसर एयरपोर्ट पर भारी पुलिस बल के साथ पप्पलप्रीत को सुबह लाया गया. 


कथुनंगल में किया गया गिरफ्तार 


पप्पलप्रीत का बयान भी सामने आया है. उसका कहना है कि वह एकदम सही सलामत है. उसे सोमवार (11 अप्रैल) को कथुनंगल में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का कहना है कि 18 मार्च को अमृतपाल के भागने के बाद से दोनों को कई मौकों पर सीसीटीवी फुटेज में साथ देखा गया था. खबर यह भी सामने आई थी कि पुलिस के डर से पप्पलप्रीत और अमृतपाल हरियाणा और बाद में पीलीभीत भाग गए, जहां वे एक गुरुद्वारे में छिप गए थे . बाद में दोनों पंजाब लौट आए और होशियारपुर में छिप गए. 


अमृतपाल के दिल्ली में होने का शक 


इससे पहले पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने पर संदेह जताया था. इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और अमृतपाल की गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश कर रही है. अमृतपाल 18 मार्च से फरार है, जिस दिन पंजाब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी. अमृतपाल के समर्थकों की तरफ से 23 फरवरी को अमृतसर में अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोलने के लगभग तीन हफ्ते बाद यह कार्रवाई हुई, जिसमें उनके एक करीबी लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग की गई थी. 


ये भी पढ़ें: 


Amit Shah Arunachal Visit: अरुणाचल में अमित शाह का चीन को जवाब, 'सुई की नोक के बराबर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता'