Amritpal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह के करीबी दलजीत कलसी पर शिकंजा कसा, क्या कुछ हैं उस पर आरोप?
Amritpal Singh News: पंजाब सरकार ने 20 मार्च तक इंटरनेट सेवाओं और SMS सेवाओं पर रोक लगा दी है. अमृतपाल सिंह की तलाश में पूरे प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है.
Amritpal Singh's Friend Daljeet Kalsi Arrested: 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. पूरे प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है और पूरे राज्य में दबिश दी जा रही है. इस बीच पुलिस ने अमृतपाल सिंह के करीबी दलजीत कलसी को गिरफ्तार कर लिया है. कलसी को हरियाणा के गुरुग्राम से हिरासत में ले लिया गया है.
अब उसके बारे में पुलिस को बड़ी जानकारी हासिल हुई है. जानकारी के मुताबिक, दलजीत कलसी ही अमृतपाल सिंह के लिए फंड्स जुटाता था. जानकारी के मुताबिक, पिछले तीन साल में दलजीत कलसी ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा किए. यह पैसा कहां से किस काम के लिए आया, अब केंद्रीय एजेंसियां इसकी पड़ताल कर रही हैं. इतना ही नहीं दलजीत कलसी के पाकिस्तान से भी संबंध होने के सबूत मिले हैं.
कलसी के ISI से संबंध होने का शक
जानकारी के मुताबिक, दलजीत कलसी के पास से तलाशी के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद हुआ है. कलसी से जुड़े टेलीफोन रिकॉर्ड्स में पाकिस्तान के 20 टेलीफोन नंबर मिले हैं. ऐसा लगता है कि इनमें से दो-तीन नंबर पाकिस्तानी आर्मी या ISI से जुड़े लोगों के हैं. कलसी पाकिस्तान में किस नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा था, इस पर भी जांच हो रही है. दलजीत कलसी से अमृतपाल के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है.
VIDEO | Amritpal Singh's friend Daljeet Singh Kalsi arrested from Gurugram (CCTV Footage) pic.twitter.com/oRj5vCQJHy
— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2023
भगोड़ा घोषित हुआ अमृतपाल सिंह
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जालंधर के कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने कहा, "अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित किया गया है. उनकी दो कारों को जब्त कर लिया गया और बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. हमने यह भी जांचा कि क्या उनके सुरक्षा एस्कॉर्ट्स के हथियार कानूनी रूप से खरीदे गए थे." वहीं बरामद हुई मर्सडीज गाड़ी को लेकर भी बड़ी जानकारी हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल की मर्सडीज गाड़ी उस व्यक्ति ने खरीदी है, जिसके भाई का 10 किलो हेरोइन तस्करी के केस में एनकाउंटर हुआ था.
ये भी पढ़ें-Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह के करीबियों को असम की जेल भेजा गया, क्या बोले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा?