Amritpal Singh MP: वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह ने आज शुक्रवार (05 जुलाई) को संसद की सदस्यता की शपथ ले ली. असम के डिब्रूगढ़ की जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने संसद भवन पहुंचकर सांसदी की शपथ ली. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने चैंबर में नवनिर्वाचित सांसद को संसद सदस्यता की शपथ दिलाई.


मामले पर अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने उनसे मुलाकात की और न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "उन्होंने समर्थन देने के लिए समर्थकों का शुक्रिया अदा किया. सांसद के रूप में शपथ लेने से सभी बहुत खुश हैं." हाल ही में खत्म हुए 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कुल 542 में से 539 नवनिर्वाचित सांसदों ने संसद सदस्यता की शपथ ली लेकिन, जेल में होने के कारण अमृतपाल सिंह और इंजीनियर रशीद सत्र के दौरान शपथ नहीं ले पाए थे. नए सांसद को 60 दिन के अंदर शपथ लेना होता है नहीं तो सदस्यता जा सकती है.


असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं अमृतपाल सिंह


जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को, सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए शुक्रवार को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया. अधिकारी ने बताया कि पंजाब के खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए चार दिन की पैरोल दी गई. डिब्रूगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच तड़के हवाई अड्डे तक ले जाया गया. डिब्रूगढ़ जेल में वह पिछले साल अप्रैल से बंद है.




बयान देने पर लगी पाबंदी


पंजाब में अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी पैरोल आदेश में निर्धारित शर्तों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान वारिस पंजब दे के चीफ, उनके रिश्तेदार या परिवार के सदस्य मीडिया में कोई बयान नहीं देंगे. अमृतपाल सिंह को पिछले साल 23 अप्रैल को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था. वह अपने नौ सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में बंद हैं.  पिछले महीने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद जेल में बंद अमृतपाल सिंह से उनके माता-पिता तरसेम सिंह और बलविंदर कौर पत्नी किरणदीप कौर ने मुलाकात की थी.


ये भी पढ़ें: Amritpal Singh: 'वारिस पंजाब दे' चीफ अमृपाल सिंह ने लोकसभा में ली सांसद की शपथ, विशेष विमान से लाए गए थे दिल्ली