Amritpal Singh Location: भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस के मुताबिक 21 मार्च को हरियाणा के शाहबाद में अमृतपाल अपने एक समर्थक के पास आया था. इसके बाद से पुलिस उस समर्थक से पूछताछ कर रही है. हालांकि अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह उत्तराखंड में हो सकता है. अमृतपाल सिंह जालंधर के शाहकोट से फिल्लौर और लुधियाना के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुआ था.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लुधियाना से निकलने के लिए अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी पापलप्रीत सिंह ने शेरपुर चौक तक पहुंचने के लिए दो ऑटो-रिक्शा बदले थे. इसके बाद वह बस में सवार होकर हरियाणा भाग गया. अमृतपाल और पापलप्रीत तीन जगहों. लधोवाल, जालंधर बायपास और शेरपुर चौक पर लगे सीसीटीवी में कैद हुए थे. हरियाण के शाहबाद में अमृतपाल सिंह को शरण देने के आरोप में एक महिला को पकड़ा गया है. महिला बलजीत कौर ने जांचकर्ताओं को बताया कि दोनों ने उसे विश्वास दिलाया था कि वे आगे उत्तराखंड जा सकते हैं. पूछताछ के बाद पुलिस को ऐसा लग रहा है कि अमृतपाल का मकसद दूसरे राज्यों में सुरक्षित अड्डा ढूंढना है. 


बॉडीगार्ड तेजिंदर सिंह को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अमृतपाल के आर्म्ड बॉडीगार्ड तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को उसके पैतृक गांव मांगेवाल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि अमृतपाल के पीछे बिना लाइसेंस वाली .315- बोर की पंप और एक्शन बंदूक लिए खड़े उसकी कई तस्वीरें हैं. इसके अलावा अमृतपाल के 11 अन्य गिरफ्तार सहयोगियों को गुरुवार (24 मार्च) को एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही पुलिस टीम ने अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर और उनकी मां बलविंदर कौर से उनके गांव के घर में पूछताछ की, लेकिन विवरण साझा करने से इनकार कर दिया.


ये भी पढ़ें:


PM In Kashi: बोलीविया, मेक्सिको के बाद काशी में रोपवे बनेगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ये है रूट, 2 साल में होगा तैयार