'अमृतपाल को पाकिस्तान भाग जाना चाहिए', लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा- उनकी जिंदगी खतरे में
Amritpal Singh Surrender: लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह ने कहा है कि अमृतपाल सिंह को सरेंडर नहीं करना चाहिए बल्कि पाकिस्तान भाग जाना चाहिए.
Amritpal Singh Flee To Pakistan: लोकसभा सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के मुखिया सिमरजीत सिंह मान ने भगोड़े अमृतपाल सिंह को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है. सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए. उसे रावी नदी पार करके पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
संगरूर से लोकसभा सांसद मान ने कहा, हम 1984 में भी पाकिस्तान गए थे. क्या हम नहीं गए थे? मान ने एक मीडिया संस्थान से इंटरव्यू में ये बातें कहीं. कहा कि अमृतपाल को नेपाल जाने की क्या जरूरत है. उन्हें पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) चले जाना चाहिए.
पाकिस्तान भागने को बताया सही
जब उनसे पूछा गया कि क्या अमृतपाल का पाकिस्तान भाग जाना जायज है तो मान ने कहा कि उनकी जिंदगी खतरे में है. सरकार जुल्म कर रही है तो यह सिख इतिहास के हिसाब से जायज है.
सिमरनजीत सिंह मान की टिप्पणी 1984 की घटनाओं की तरफ इशारा थी जब सिख विरोधी दंगे हुए थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जनरैल सिंह भिंडरावाले और उसके खालिस्तानी सहयोगियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार का आदेश दिया था. इसके बाद भारतीय सेना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में घुसी थी. बाद में इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद बड़े पैमाने पर सिख विरोधी दंगे हुए थे.
सरेंडर कर सकता है अमृतपाल
मान की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ऐसी अटकलें हैं कि खालिस्तानी अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह अमृतसर में अकाल तख्त, बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब या आनंदपुर साहिब के तख्त केशगढ़ साहिब में से किसी एक जगह पर सरेंडर कर सकता है.
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ 18 मार्च को बड़ा अभियान शुरू किया था. तब से अमृतपाल सिंह भागा-भागा फिर रहा है. एक दिन पहले गुरुवार (30 मार्च) को उसने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने खुद को बागी बताया था.
यह भी पढ़ें
अमृतपाल सरेंडर करता है तो नहीं होगा टॉर्चर, सीएम भगवंत मान बोले- पुलिस कानून के मुताबिक...