Amritpal Singh Arrest Operation Highlights: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का ऑपरेशन जारी, अब तक 78 लोग किए गए अरेस्ट

Amritpal Singh Arrest Operation Live: वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह किसी भी समय गिरफ्तार हो सकता है. पंजाब पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ABP Live Last Updated: 18 Mar 2023 11:14 PM
Amritpal Singh Arrest Operation: 8 राइफल और एक रिवॉल्वर जब्त

अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन को लेकर पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस दौरान पुलिस ने 8 राइफल और एक रिवॉल्वर भी जब्त की है.  





पंजाब पुलिस की लोगों से अपील

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाह को लेकर अलर्ट किया है. पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि किसी भी बहकावे में नहीं आएं और सिर्फ विश्वसनीय सोर्स पर ही भरोसा करें. 





Amritpal Singh Latest News: अमृतपाल सिंह का करीबी दलजीत कलसी हिरासत में

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के मार्गदर्शक और करीबी माने जाने वाले दलजीत कलसी को गुरुग्राम से हिरासत में लिया. कलसी दीप सिद्धू और ‘वारिस पंजाब दे‘ से जुड़ा हुआ है. पुलिस अमृतपाल के और करीबियों को एनएसए के तहत हिरासत में लेने का प्लान बना रही है.

अमृतपाल सिंह फरार

पंजाब पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. राज्य भर में अमृतपाल को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

Amritpal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह को लेकर पुलिस का बयान

पंजाब पुलिस ने बताया है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पूरे राज्य में संदिग्ध जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Amritpal Singh Arrest Operation: बरनाला-फरीदकोट स्टेट हाईवे हुआ जाम

पंजाब पुलिस के अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन के बाद बरनाला जिले के कस्बा भदौड में स्थित बरनाला-फरीदकोट स्टेट हाईवे को कई लोगों ने जाम कर दिया. इसको देखते हुए हाईवे पर पुलिस बल तैनात है. प्रर्दशनकारियों ने मांग की कि अमृतपाल को गिरफ्तार ना किया जाए. 

Amritpal Singh Arrest Operation: पंजाब के खई जिलों में लगी धारा 144

पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. पंजाब पुलिस ने राज्य में सुरक्षा  भी बढ़ा दी है. साथ ही पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सभी गाड़ियाों को चेक किया जा रहा है.अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस का ऑपरेशन चल रहा है. 

Amritpal Singh Arrest Operation: हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर हो रही है गाड़ियों की चेकिंग

हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई है. यहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. पंजाब पुलिस खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चला रही है. 

Amritpal Singh Arrest Operation: हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस के ऑपरेशन के बीच हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. अंबाला पुलिस को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी तरह का माहौल ना बिगड़े.

Amritpal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह के गांव में कड़े बंदोबस्त

 खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के गांव जल्लूपुर खेड़ा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गांव में पंजाब पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.

Amritpal Singh Arrest Operation Live: पंजाब में सुरक्षा कड़ी

पंजाब के जालंधर में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मेहताबपुरा के सब इंस्पेक्टर बलराज सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है. बता दें कि पंजाब पुलिस खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चला रही है. 


 





Amritpal Singh Arrest Operation Live- श्री मुक्तसर साहिब में लगी धारा 144

श्री मुक्तसर साहिब में जिला प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगा दी गई है. श्री मुक्तसर साहिब में अमृतपाल सिंह रविवार (19 मार्च) से खालसा व्हीर यात्रा की शुरुआत करने वाला था, लेकिन पंजाब पुलिस के एक्शन के बाद उसकी यात्रा रद्द हो गई. 

Amritpal Singh Arrest Operation Live: इंटेलिजेंस एजेंसी रख रही है नजर

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हो रही कोशिशों के बीच इंटेलिजेंस एजेंसियों पंजाब की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

Amritpal Singh Arrest Operation Live: पंजाब में सुरक्षा कड़ी

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लेकर हो रहे एक्शन के बीच पूरे पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गई है. संवेदनशील जगहों पर पुलिस चेकिंग कर रही है.

Amritpal Singh Arrest Operation Live: अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन

अमृतपाल सिंह को कभी भी पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. अभी तक पुलिस उसके छह साथियों को पकड़ चुकी है. 

Amritpal Singh Arrest Operation Live: पंजाब पुलिस ने कहा- अफवाहों पर ध्यान ना दें

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो रहे एक्शन के बीच कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही कई तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें.

Amritpal Singh Arrest Operation Live: पंजाब सरकार के संपर्क में केंद्र

सूत्रों ने बताया कि पंजाब के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है. राज्य की गतिविधियों पर नजर भी बनाए हुए है. यदि राज्य सरकार केंद्र से कोई मदद मांगेगी तो केंद्र सरकार उन्हें हर प्रकार की मदद मुहैया कराएगी.

Amritpal Singh Arrest Operation Live: अमृताल सिंह के खिलाफ एक्शन पर कांग्रेस का रिएक्शन

अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन के बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वडिंग ने कहा कि गुरु के सच्चे सिख भागते नहीं. पंजाब पुलिस अपना काम कर रही है. सभी पंजाबियों से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें. 

Amritpal Singh Arrest Operation Live: अमृतपाल सिंह का पुलिस ने किया पीछा

अमृतपाल सिंह के काफिले का पंजाब पुलिस ने पीछा किया है. इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है.





Amritpal Singh Arrest Operation Live: अमृतपाल के खिलाफ एक्शन

अमृतपाल सिंह का जब पुलिस पीछा कर रही थी तो उसके समर्थक वीडियो बनाकर अपील कर रहे थे कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके गांव पहुंचे. इस दौरान लोकेशन भेजने की भी कोशिश की गई. इस बीच इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

Amritpal Singh Arrest Operation Live: पंजाब पुलिस ने किया ट्वीट

अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन के बीच पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि सभी अमन व शांति बनाए रखें. पंजाब पुलिस ने कहा कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है.

अमृतपाल के गांव में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती

अमृतपाल सिंह के गांव जलूपुर खेड़ा में भी पुलिस फोर्स ने घेरा डाला है. बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. मीडिया को गांव के बाहर ही रोक दिया है.

बैकग्राउंड

Amritpal Singh Arrest Operation Live: वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह किसी भी समय गिरफ्तार हो सकता है. अमृतपाल के समर्थकों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. खालिस्तान समर्थक सिंह के छह साथी अभी तक पकड़े जा चुके हैं. इसी बीच पंजाब गृह विभाग ने बताया कि रविवार (19 मार्च) तक इंटरनेट सर्विस संस्पेड कर दिया गया. भगवंत मान सरकार ने इसके पीछे कानून व्यवस्था का हवाला दिया है. 


सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल सिंहके खिलाफ एनएसए लगाने की तैयारी की जा रही है. अमृतपाल सिंह का पुलिस लगातार पीछा कर रही थी. इसी दौरान उसका काफिला जब महतपुर के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे घेर लिया और दो गाड़ियों में सवार उसके छह साथियों को जालंधर से हिरासत में ले लिया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए. हालांकि, इसको लेकर पुलिस की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस दौरान  सिंह अपनी मर्सिडीज कार छोड़कर अंडरग्राउंड हो गया..


मामला क्या है? 
'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं. एक वीडियो में अमृतपाल को एक वाहन में बैठे हुए भी देखा जा सकता है और उसके एक सहयोगी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी 'भाई साहब' (अमृतपाल) के पीछे पड़े हैं. 


पिछले महीने अमृतपाल और उसके समर्थक तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे. इस दौरान, अमृतपाल के एक करीबी को छुड़ाने के लिए उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी. 


राज्य के गृह विभाग ने कुछ लोगों द्वारा हिंसा भड़काये जाने की आशंका का हवाला देते हुए इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का आदेश दिया है.  आदेश में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक इस बात को हमारे संज्ञान में लाये हैं कि समाज के कुछ तबके हिंसा भड़काकर, व्यापक हिंसा फैलाकर कानून व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं, क्योंकि उनका एकमात्र लक्ष्य सांप्रदायिक तनाव, उन्माद फैलाना, एवं जानमाल हेतु खतरा पैदा करना है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.