'अमृतपाल ने कहा था अगर...' पत्नी किरणदीप बोली- उन्हें खतरे के बारे में पता था, मुझे सेफ रखना चाहते थे
Amirtpal Singh Wife: अमृतपाल के खिलाफ 18 मार्च को पुलिस ने अभियान चलाया था. तब से वह फरार है. इस बीच उसकी पत्नी ने एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
!['अमृतपाल ने कहा था अगर...' पत्नी किरणदीप बोली- उन्हें खतरे के बारे में पता था, मुझे सेफ रखना चाहते थे amritpal singh wife kirandeep kaur says search is illegal talk on allegation marriage 'अमृतपाल ने कहा था अगर...' पत्नी किरणदीप बोली- उन्हें खतरे के बारे में पता था, मुझे सेफ रखना चाहते थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/73dc12e887dfa8755916d53ea6528b401680170128711129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amirtpal Singh Wife: बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के बावजूद वारिस पंजाब दे का मुखिया और स्वयंभू खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह अभी तक पकड़ में नहीं आया है. इस बीच अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर उसके बचाव में उतर आई है. किरणदीप ने कहा कि पुलिस अमृतपाल को अवैध तरीके से हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है.
किरणदीप कौर ने द वीक को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अमृतपाल कहां छिपा है, इस बारे में उसे नहीं पता है. उसने यह भी कहा कि वह किसी भी कीमत पर अमृतपाल का साथ नहीं छोड़ेगी. उसने दावा किया कि उसका अमृतपाल से इस समय कोई संपर्क नहीं है और वह उनकी सुरक्षित घर वापसी चाहती है.
तलाशी अभियान को बताया गैरकानूनी
किरणदीप ने कहा, "अमृत ने मुझे बताया था कि कभी भी कुछ भी हो सकता है. वह ये बात जानता था. अगर सरकार उनके खिलाफ है तो वह उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी नहीं कहा कि उनका इस तरह (पीछा) किया जा सकता है. जिस तरह से यह किया जा रहा है वह गैरकानूनी है और यह किसी को हिरासत में लेने का प्रयास करने का सही तरीका नहीं है."
पुलिस के रडार पर किरणदीप
ब्रिटेन में रहने वाली किरणदीप कौर के बारे में रिपोर्ट है कि वह पंजाब पुलिस के रडार पर है. किरणदीप का नाम 'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेशों से फंडिंग जुटाने में आया है. किरणदीप इस समय भारत में है.
आरोपों के बारे में किरणदीप ने कहा, "मैं ऐसी स्थिति में भागने नहीं जा रही हूं. ये आरोप कि मेरे ब्रिटेन में लिंक है या मैं कुछ अवैध कर रही हूं तो बता दूं कि मैं यहां (भारत में) वैध रूप से हूं. मैं यहां 180 दिनों तक रह सकती हूं. पहले ही दो महीने हो चुके हैं. मैं कानून के खिलाफ नहीं जाऊंगी और निर्धारित अवधि से ज्यादा नहीं रुकूंगी." किरणदीप ने भारत को अपना घर बताया.
कैसे हुई मुलाकात ?
किरणदीप और अमृतपाल ने इसी फरवरी में एक सादगी भरे समारोह में एक दूसरे से शादी की थी. किरणदीप ने बताया कि वह एक साल से अमृतपाल को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही थी. मैंने देखा कि वह पॉपुलर था और उसकी पोस्ट बड़ी संख्या में लोग शेयर करते थे. मैंने उसे एक मैसेज भेजा और कहा कि वह बहुत बढ़िया काम कर रहा है.
किरणदीप ने दावा किया कि वह कभी भी अमृतपाल के साथ उसके प्रोग्राम में नहीं गई है. वह हमेशा ही मुझे सुरक्षित रखना चाहते थे. यही वजह है कि वह अपने साथ प्रोग्राम में मुझे नहीं ले जाते थे. उसने यह भी कहा कि वह अभी भी बाहर निकल सकती है, क्योंकि कोई उसे नहीं पहचानता है.
अगर चुनना हुआ तो...
किरणदीप ने यह भी कहा कि अमृतपाल ने उसे बताया था कि उसे हमेशा खतरा रहेगा, क्योंकि वह सिख धर्म के बारे में बात कर रहा है और सरकार इसे पसंद नहीं करती है. उन्होंने कहा था कि अगर कभी पंथ और हमारे रिश्ते में चुनाव करना हुआ तो वह पंथ को चुनेंगे. मैं उनकी दूसरी प्राथमिकता थी. ये मैं हमेशा जानती हूं.
खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल के खिलाफ पंजाब पुलिस ने 18 अप्रैल को बड़ा अभियान चलाया था. इस दौरान उसके कई सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अमृतपाल अभी भी फरार चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब सरकार ने मांगी केंद्र से मदद, बनाई गई ये रणनीति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)