अमृतसर: नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है, केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी में सिद्धू इसलिए नहीं आ पाए क्योंकि उन्हें सीएम बनना था जबकि आम आदमी पार्टी ने उन्हें डिप्टी सीएम का ऑफर दिया था. अब केजरीवाल कह रहे हैं कि सिद्धू कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार हैं. अमृतसर में अरविंद केजरीवाल ने सिद्धू पर हमला बोलते हुए 'कहा उन्हें डिप्टी सीएम का दिया था ऑफर, मगर वो सीएम बनना चाहते थे'.


अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये बात सबके सामने रखी.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई हैं और खबर है कि जल्द ही नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस में शामिल होकर अमृतसर हलका ईस्ट विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं.