एक्सप्लोरर
Advertisement
अमृतसर ट्रेन हादसा : दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच, चार हफ्ते में आएगी रिपोर्ट
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से और मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने के बाद घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये हैं.
अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से और मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने के बाद घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने अपना इजराइल जाने का कार्यक्रम आज रद्द कर दिया और हादसे के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए सुबह यहां पहुंचे.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, "हम घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराने की घोषणा करते हैं. दोषी का पता लगाने वाली रिपोर्ट चार सप्ताह में देने को कहा गया है. जालंधर के संभागीय आयुक्त को जांच कराने का काम सौंपा गया है."
पंजाब सरकार ने पहले ही मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपया मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा सरकार विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों के चिकित्सा खर्च भी उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में 59 लोग मारे गये और 72 घायल हुये हैं. नौ को छोड़ कर अधिकांश शवों की पहचान कर ली गई है."
16 घंटे देरी से आने के सवाल पर दिया यह जवाब
16 घंटे देरी से आने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने दो बाते कहीं- पहली बात उन्होंने कही कि मैं इजरायल दौरे पर जा रहा था, मुझे दिल्ली एयरपोर्ट हादसे की जानकारी मिली. मैं दौरा रद्द करके आया. वहीं दूसरी बात उन्होंने कही कि अगर मैं यहां आ जाता तो अधिकारियों को सारे वीवीआईपी इंतजाम करने पड़ते, इसलिए अव्यवस्था होती.
इस घटना के लिए जिम्मेदार कौन
अमृतसर रेल हादसे का जिम्मेदार कौन है इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोपने का वक्त नहीं है. मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कौन जिम्मेदार है. बता दें कि अमरिंदर सिंह आज अमृतसर हवाई अड्डा पर उतरने के बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों से मुलाकात की और राहत कार्य का जायजा लिया. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा, स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी, पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे.
कैसे हुआ हादसा?
दशहरे के दिन अमृतसर के जौड़ा फाटक इलाके में रावण दहन और पटाखे फूटने के बाद भीड़ में से कुछ लोग रेल पटरियों की ओर बढ़ने लगे जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. उन्होंने बताया कि उसी वक्त दो विपरीत दिशाओं से एक साथ दो ट्रेनें आईं और लोगों को बचने का बहुत कम समय मिला. उन्होंने बताया कि एक ट्रेन की चपेट में लोग आ गए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion