अमृतसर रेल हादसा: रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह की भी मौत
Amritsar Train Accident: दलबीर सिंह हादसे से ठीक पहले रावण की भूमिका निभा रामलीला के मंच से उतरे थे. तभी ट्रेन गुजरी और दलबीर सिंह को भी अपनी चपेट में ले लिया.
नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में भीषण रेल हादसे में 59 लोगों की जानें जा चुकी हैं. इन लोगों में दलबीर सिंह भी शामिल हैं, जो दशहरा में रावण की भूमिका निभा रहे थे. दलबीर सिंह हादसे से ठीक पहले अपनी भूमिका निभा रामलीला के मंच से उतरे थे. तभी ट्रेन गुजरी और दलबीर सिंह को भी अपनी चपेट में ले लिया. दलबीर के परिवार में मातम का माहौल है. उनके परिजनों ने बताया कि उन्हें फोन पर मौत की जानकारी मिली. घर की एक सदस्य सोनिया ने कहा, ''फोन आया की दलबीर सिंह की मौत हो चुकी है. हमें विश्वास नहीं हो रहा था. हम फाटक की तरफ गए. वहां उनकी लाश पड़ी थी.''
शोकाकुल परिवार वालों ने बताया कि सात बजकर 20 मिनट पर रावण के पुतले में आग लगाई गई थी. उसके ठीक बाद वो मंच से उतर गए. इस दौरान ट्रेन गुजरी और उनकी मौत हो गई. दलबीर की आठ महीने की बेटी है. अब परिवार वालों के सामने मुख्य समस्या गुजर-बसर की है. दलबीर की मां ने कहा कि उनकी बहू को सरकारी नौकरी दी जाए.
दलबीर पंतग बनाने के पेशे से जुड़े थे. पंजाब सरकार ने जान गवांने वाले परिवार के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. वहीं केंद्र सरकार ने दो लाख रुपये देने का एलान किया है.कैसे हुआ हादसा? अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर के जौड़ा फाटक इलाके में रावण दहन और पटाखे फूटने के बाद भीड़ में से कुछ लोग रेल पटरियों की ओर बढ़ने लगे जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. उन्होंने बताया कि उसी वक्त दो विपरीत दिशाओं से एक साथ दो ट्रेनें आईं और लोगों को बचने का बहुत कम समय मिला. उन्होंने बताया कि एक ट्रेन की चपेट में लोग आ गए.
रेल हादसा: 15 घंटे बाद भी चंडीगढ़ से अमृतसर की 255 किमी की दूरी क्यों तय नहीं कर पाए कैप्टन?
अमृतसर हादसे से रेलवे ने झाड़ा पल्ला, कहा- मोड़ और धुएं की वजह से ड्राइवर को नहीं दिखी भीड़