अमृतसर रेल हादसा: सिद्धू का एलान, मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार देगी सरकारी नौकरी
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि अमृतसर रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के योग्य निकटतम संबंधियों को प्रदेश सरकार नौकरी मुहैया करायेगी.
![अमृतसर रेल हादसा: सिद्धू का एलान, मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार देगी सरकारी नौकरी Amritsar train accident Navjot Singh Sidhu announces government jobs for next of kin of deceased अमृतसर रेल हादसा: सिद्धू का एलान, मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार देगी सरकारी नौकरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/26203215/sidhunew.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमृतसर: पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि अमृतसर रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के योग्य निकटतम संबंधियों को प्रदेश सरकार नौकरी मुहैया करायेगी. अमृतसर में दशहरे के दिन रावण दहन देखने आए लोग पास की रेलवे पटरी पर चले गये थे. इसी बीच वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 59 लोगों की मौत हो गयी थी.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस श्रेणी में आने वाले बुजुर्गों को सरकार की ओर से पेंशन देने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया, ‘‘ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के योग्य संबंधियों को राज्य सरकार नौकरी देगी.’’ इस हादसे के पीड़ितों के पांच अन्य परिजनों को मंत्री ने आर्थिक सहायता का चेक दिया. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इससे पहले मृतकों के परिवारवालों को 5-5 लाख रूपये का इनाम दिया था.
कैसे हुआ हादसा?
अमृतसर के जौड़ा फाटक इलाके में रावण दहन देखने के लिए करीब 300 लोग इकट्ठा हुए थे. जब रावण को जलाया गया तब पटाखे फूटने के बाद भीड़ में से कुछ लोग रेल की पटरियों की ओर बढ़ने लगे जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. शाम करीब 7 बजे जोड़ा फाटक से डीएमयू ट्रेन गुजरी, ये डीएमयू ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी. ये ट्रेन ट्रैक पर खड़े लोगों को कुचलती चली गई. रावण दहन के वक्त पटाखों की आवाज में ट्रेन के आने का पता नहीं चला और दर्दनाक हादसा हो गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)