(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमृतसर रेल हादसे के बाद रेलवे अलर्ट, ड्राइवरों को दिया निर्देश- भीड़ देखें तो स्पीड कम करें
अमृतसर जैसी दुर्घटना रोकने के लिए उत्तर रेलवे ने ट्रेन ड्राइवरों और गार्डों को रेलमार्गों के नजदीक भीड़ नजर आने या किसी उत्सव से संबंधित समारोह का पता चलने पर ट्रेन की रफ्तार कम करने और सुरक्षा उपाय अपनाने का निर्देश दिया है.
नई दिल्ली: अमृतसर जैसी दुर्घटना रोकने के लिए उत्तर रेलवे ने ट्रेन ड्राइवरों और गार्डों को रेलमार्गों के नजदीक भीड़ नजर आने या किसी उत्सव से संबंधित समारोह का पता चलने पर ट्रेन की रफ्तार कम करने और जो भी संभव हो सुरक्षा उपाय अपनाने का निर्देश दिया है.
19 अक्टूबर को अमृतसर में हुए हादसे के समय महज 400 मीटर दूर गार्ड ने न तो रेलपटरी पर खड़े होकर दशहरा कार्यक्रम देख रहे लोगों और न ही नजदीक स्टेशन को अलर्ट किया था. ऐसे में लोगों को पता नहीं चला और 59 लोग ट्रेन की चपेट में आकर मर गये. इस हादसे पर रेलवे ने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं है क्योंकि उसके पास इस कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं थी.
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ संभागीय संचालन प्रबंधक ने 23 अक्टूबर को इस जोन के सभी संभागों को पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने लिखा ‘‘रेलवे ने 19 अक्टूबर को 59 लोगों के ट्रेन से कुचलकर मर जाने की घटना को बड़ी गंभीरता से लिया है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि भविष्य में यह दोबारा न हो, रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी किया है जिसे लागू किया जाना है. ’’
इस पत्र में ड्राइवरों, गार्डों, गेटमैन, कीमैन, स्टेशन मास्टर और रेलवे सुरक्षा बल के लिए निर्देश हैं. इन सबको निर्देश देते हुए लिखा गया है ‘‘काम के दौरान यदि आप को रेलमार्गों के आसपास भीड़, किसी उत्सव का कार्यक्रम या कोई मेला या कोई सरकारी कार्यक्रम नजर आता है तो आप रफ्तार नियंत्रित करें, निकटतम स्टेशन को और अगले ठहराव स्थल के स्टेशन मास्टर को भी इसकी सूचना दें.