अमृतसर रेल हादसा: रेलवे ने अमृतसर से गुजरने वाली 37 ट्रेनें की रद्द, 16 का बदला रास्ता
अमृतसर में हुए रेल हादसे की वजह से रेलवे ने शनिवार को वहां से गुजरने वाली 37 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है जबकि 16 अन्य का मार्ग परिवर्तित कर दिया है.
नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार शाम को रावण दहन देखने के लिए रेल पटरियों पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अमृतसर में हुए रेल हादसे की वजह से रेलवे ने शनिवार को वहां से गुजरने वाली 37 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है जबकि 16 अन्य का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. इसके साथ ही जालंधर-अमृतसर रेलमार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि 10 मेल/एक्सप्रेस और 27 पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा 16 अन्य ट्रेनों को दूसरे मार्ग से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. जबकि 18 ट्रेनों को बीच में ही रोक कर उनकी यात्रा समाप्त कर दी गई है.
बता दें कि ट्रेन हादसे में जख्मी हुए लोगों का तरणतारण, जालंधर, गुरदासपुर और अमृतसर में इलाज चल रहा है. इममें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. लोग रेलवे प्रशासन और सरकार की लापरवाही से गुस्से में हैं इसलिए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.
यह भी देखें