यूक्रेन से जंग लड़ते अमृतसर के युवक की मौत, परिवार को रूस ने दिया स्थाई ठिकाना
Russia Ukraine War: परमिंदर कौर रूस से हाल ही में लौटी हैं और अगले साल फरवरी में दोबारा जाने की योजना बना रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के बाकी सदस्य मई में रूस जाएंगे.
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की तरफ से लड़ते हुए अमृतसर के तेजपाल सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी परमिंदर कौर को रूस ने स्थाई नागरिकता दी है. इसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी नागरिकता देने की प्रक्रिया चल रही है. तेजपाल सिंह की मौत यूक्रेन के जपोर्जिया में इस साल मार्च में हुई थी, लेकिन उनका पार्थिव शरीर परिवार को अब तक नहीं मिला है.
परमिंदर कौर ने बताया कि रूस ने उनके बच्चों, सात साल के अर्मानदीप सिंह और चार साल की गुरनाजदीप कौर के लिए प्रति बच्चा 20 हजार रुपए जीवन यापन और शिक्षा के लिए देना शुरू कर दिया है. इसके अलावा तेजपाल के माता-पिता और पत्नी को भी पेंशन दी जाएगी.
रूस में बसने का कोई इरादा नहीं
परमिंदर कौर रूस से हाल ही में लौटी हैं और अगले साल फरवरी में दोबारा जाने की योजना बना रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के बाकी सदस्य मई में रूस जाएंगे. हालांकि, उनका फिलहाल रूस में स्थाई तौर पर बसने का कोई इरादा नहीं है.
परमिंदर कौर ने बताया कि उन्हें रूस की नागरिकता के लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. उन्होंने कहा कि उनके पति के माता-पिता और बच्चों को रूस पहुंचने पर तुरंत नागरिकता मिल जाएगी.
तेजपाल सिंह की ख्वाहिश और रूसी सेना में भर्ती
तेजपाल सिंह अमृतसर के रहने वाले थे. उनके पिता प्रीतपाल सिंह पलम विहार में एक किराने की दुकान चलाते हैं. तेजपाल उनके दो बेटों में बड़े थे. तेजपाल की पत्नी परमिंदर कौर के मुताबिक, तेजपाल की सेना में जाने की बचपन से ही ख्वाहिश थी. उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होने की कोशिश की, लेकिन कामयाब न हो सके. इसके बाद उन्होंने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए विदेश जाने का फैसला किया.
तेजपाल ने 12 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर रूस की यात्रा की और वहां सेना में शामिल हो गए. तेजपाल और परमिंदर की शादी 2017 में हुई थी. उनके दो बच्चे (छह साल का बेटा और तीन साल की बेटी) हैं.
ये भी पढ़ें: