अमरोहा जिला यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा, अंशिका ने किया टॉप
छात्रा अंशिका सिंह ने 91% अंक प्राप्त करके अमरोहा जिले से हाई स्कूल में टॉप किया है जबकि छात्र मयंक चौधरी ने 90 पॉइंट 60% अंक प्राप्त करके इंटरमीडिएट परीक्षा में अमरोहा जिले से टॉप किया है.
लखनई: अमरोहा जिले ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान पर अपनी जगह बनाई है. पूरी यूपी में सबसे ज्यादा पास होने वाले छात्र-छात्राएं अमरोहा के हैं और इंटर में तृतीय स्थान पर अपनी जगह बनायी है. जनपद, में छात्रा अंशिका सिंह ने 91% अंक प्राप्त करके अमरोहा जिले से हाई स्कूल में टॉप किया है जबकि छात्र मयंक चौधरी ने 90 पॉइंट 60% अंक प्राप्त करके इंटरमीडिएट परीक्षा में अमरोहा जिले से टॉप किया है. इन दोनों की कामयाबी से परिजनों सहित पूरे जनपद में खुशी का माहौल है.
बोर्ड परीक्षाओं में अमरोहा जिले की एक छात्रा और एक छात्र ने जिले में टॉप स्थान प्राप्त करके अमरोहा जनपद में अपनी एक अलग जगह बनाई जिसकी जानकारी मिलते ही पूरे परिवार सहित उनके मिलने वाले और रिश्तेदारों में, स्कूल के गुरुजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. अमरोहा जनपद के गजरौला क्षेत्र में स्थित नारायण स्मारक इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा में पूरे जिले को टॉप किया है. इन्होंने 91% अंक प्राप्त किए हैं. अंशिका सिंह से हमने बात की तो उसने बताया कि वह एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी है और उसने अपने पूरे परिवार की लगन और अपने स्कूल के गुरुजनों व भैया के आशीर्वाद से यह सब बिना ट्यूशन के हासिल किया है.
वाकई अंशिका सिंह की यह कामयाबी अमरोहा जिले के लिए एक मिसाल बन गई है क्योंकि अमरोहा जिले के बाकी छात्रों को अब अंशिका सिंह से एक सीख लेनी होगी कि बिना ट्यूशन के भी जिला टॉप किया जा सकता है.