लॉकडाउन में मोहम्मद शमी ऐसे कर रहे हैं लोगों की मदद, सामने आया वीडियो
लॉकडाउन के चलते लाखों श्रमिक और कामगार अपने गृह राज्य वापस लौट रहे हैं. रोजगार चले जाने की वजह से उनके सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब, श्रमिक और प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है. इन लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ हो गया है. लोगों की मजबूरी को देखते हुए समाज के कई वर्गों के लोग इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लॉकडाउन के बीच अमरोहा में लोगों को राशन बांट रहे हैं.
मोहम्मद शमी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नो लोगों को राशन और फल वगैरह बांटते दिख रहे हैं. शमी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से रीट्वीट भी किया है. ये वीडियो अमरोहा के एचपी पेट्रोल पंप के पास का है.
Amroha Me Sarkar Filling Center (HP Petrol Pump) Pr @Umeshnni Sr or Cricketer @MdShami11 Ne Lag Bhag 200 Logon Ko Rashan Dekar Madad Ki....@hpcl_retail @HPCL @Hpcl_MeerutRo @Praveen56172852 @dpradhanbjp pic.twitter.com/3uVf9Nhl3U
— M.Fahad (@Md__Fahad) June 1, 2020
बता दें कि कोरोनावायरस के कारण बंद पड़े क्रिकेट मैचों की फिलहाल वापसी नहीं हुई है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जरूर ट्रेनिंग शुरू की है लेकिन अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरू होने में वक्त है. ऐसे में ज्यादातर क्रिकेटर फिलहाल घर पर ही ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसको देखकर लग रहा है कि शमी ने लॉकडाउन के दौरान अपनी बैटिंग को सुधारने पर जोर दिया है.
इन्डोर क्रिकेट में दिखाया बल्ले से दमशमी ने शुक्रवार 29 मई को एक अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में शमी अपने घर के अंदर ही एक कमरे में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेल रहे हैं. खास बात ये है कि शमी गेंदबाजी के बजाए बल्लेबाजी में हाथ आजमा रहे हैं.
Weather Update: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सो में अगले तीन घंटों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश के आसार देश का नाम इंडिया से भारत करने की मांग, आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट