मुंबई: शनिवार को मुंबई से गोवा के बीच डोमेस्टिक क्रूज के उद्घाटन के मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की खतरनाक स्टंट वाली सेल्फी वायरल हो गई. सेल्फी लेते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद अब सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस ने माफी मांगी है.
सीएम की पत्नी ने कहा है कि अगर इससे गलत संदेश गया है तो मैं माफी मांगती हूं. बता दें कि इस क्रूज सेवा के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे.
शनिवार को क्रूज पर यात्रा के दौरान सीएम और केन्द्रीय मंत्री जहां नजारे का आनंद ले रहे थे वहीं, सीएम की बीवी को सेल्फी लेने का खुमार आ गया. इसी दौरान सीएम फडणवीस की बीवी जान जोखिम में डालते हुए शिप के आखिरी छोर पर पहुंच गईं और वो सेल्फी लेने लगीं.
अमृता फडणवीस को जहाज के आखिरी छोर पर बैठा देख सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए. सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस जहां बैठी थीं वहां से पानी काफी करीब था और सुरक्षा कोई उपाय नहीं था. ऐसी जगह बैठ कर सेल्फी लेना जानलेवा साबित हो सकता था.
जिस दौरान अमृता इस खतकनाक स्टंट को कर रही थीं पास खड़े अमृता के बॉडीगार्ड और डीसीपी रश्मि करंदीकर स्टंट करने से रोकने की कोशिश भी की. लेकिन बावजूद इसके उन्होंने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाली.