'देश के दो राष्ट्रपिता हैं...', पीएम मोदी का जिक्र कर बोलीं महाराष्ट्र के डिप्टी CM की पत्नी अमृता फडणवीस
Amruta Fadnavis: महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस बोलीं- मेरी राजनीति में आने में कोई रुचि नहीं है. मेरे पति ही 24 घंटे जन-समाज के काम के लिए देते हैं.
!['देश के दो राष्ट्रपिता हैं...', पीएम मोदी का जिक्र कर बोलीं महाराष्ट्र के डिप्टी CM की पत्नी अमृता फडणवीस Amruta Fadnavis, wife of Deputy CM of Maharashtra, calls Modi as new Rashtrapita 'देश के दो राष्ट्रपिता हैं...', पीएम मोदी का जिक्र कर बोलीं महाराष्ट्र के डिप्टी CM की पत्नी अमृता फडणवीस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/c6b4b55be13350cf2a64b31e2946e74e1671621203338398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amruta fadnavis statement: महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) के एक बयान से बखेड़ा खड़ा होने के आसार हैं. अमृता फडणवीस ने कहा है कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आधुनिक भारत के राष्ट्रपिता हैं. यह बात उन्होंने मंगलवार को नागपुर के एक कार्यक्रम में कही. ‘अभिव्यक्ति वैदर्भीय लेखिका संस्था’ की ओर से ‘अभिरूप न्यायालय’ नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, अमृता भी वहां आई थीं.
यह पूछे जाने पर कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) कौन हैं, तो महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि अपने देश के दो राष्ट्रपिता हैं. महात्मा गांधी पुराने वक्त के तो पीएम नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं.'
बता दें कि 3 साल पहले भी अमृता फडणवीस ने नरेंद्र मोदी का जिक्र राष्ट्रपिता कह कर किया था. तब भी उन पर टीका-टिप्पणी हुई थी, लेकिन वो अपने बयान पर कायम रहीं. बहरहाल, उनके बयान पर भाजपा के विरोधी दलों को खासा आपत्ति होगी. अभिरूप न्यायालय’ के अंदर बैठकर वह मराठी भाषा में बात कर रही थीं.
Amruta Fadnavis : 'पंतप्रधान नरेंद्र मोदी नवीन भारताचे राष्ट्रपिता' अमृता फडणवीसांचं वक्तव्य.#AmrutaFadnavis #पंतप्रधाननरेंद्रमोदी #राष्ट्रपिता #Maharashtra #Politics pic.twitter.com/aRaYwqCNCJ
— ABP माझा (@abpmajhatv) December 21, 2022
‘मैं कभी राजनीतिक बयान नहीं देती’
‘अभिरूप न्यायालय’ में ही अमृता फडणवीस ने कहा कि, ‘मैं खुद से कभी राजनीतिक बयान नहीं देती, मुझे इसमें रस नहीं है. मेरे बयानों पर आम लोग ट्रोल नहीं करते हैं. यह काम एनसीपी या शिवसेना के ईष्यालु लोगों का है. मैं उन्हें ज्यादा अहमियत नहीं देती.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सिर्फ अपनी मां या सासू मां से डरती हूं. बाकी मुझे परवाह नहीं है.’
‘पति को मुख्यमंत्री होना चाहिए’
राजनीति में एंट्री लेने के सवाल पर अमृता ने कहा कि, ‘मेरी राजनीति में आने में कोई रुचि नहीं है. मैं राजनीति के काम में अपना 24 घंटे नहीं दे सकती. मेरे पति 24 घंटे समाज के काम के लिए देते हैं. इसलिए जो 24 घंटे राजनीति और समाज के लिए दे सकते हैं, वही राजनीति करने लायक हैं. देवेंद्र जी को मुख्यमंत्री होना चाहिए.’
ये भी पढ़ें- बहन ने कराई थी मुलाकात...1989 में हुई शादी, 2 दशक पहले ही रश्मि ठाकरे ने देख लिया था उद्धव के CM बनने का सपना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)