अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के अधिकारियों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के रिसर्च के छात्र मन्नान बशीर वानी को निकाल दिया है. इस छात्र के बारे में ऐसी खबरें मिली थीं कि वह कथित रूप से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है.


अधिकारियों के अनुसार वानी जियोलोजी का शोध छात्र है. छात्र की विभाग में आखिरी हाजिरी दो जनवरी की लगी हुई है. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के मुताबिक वानी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला है और यूनिवर्सिटी में छह जनवरी से होने वाली स​र्दी की छुटि्टयों से पहले अपने घर चला गया था.


सोमवार की सुबह अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक का इस छात्र के कथित तौर पर संदिग्ध ग​तिविधियों में शामिल होने संबंधी जानकारी का एक पत्र यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को मिला. उसके तुरंत बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्र का कमरा सील कर दिया.


यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्र के परिवार से इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिली कि वह एएमयू से जाने के बाद घर नहीं पहुंचा. ऐसी जानकारी मीडिया की खबर और पुलिस अधीक्षक के पत्र के बाद प्रशासन को पता चली. उन्होंने बताया कि मीडिया की खबरों के जरिये जानकारी मिली कि वानी की सोशल मीडिया पर ‘ऐके 47 राइफल’ के साथ फोटो वायरल हुई है.


एएमयू के प्रॉक्टर मो​हसिन खान ने बताया कि यूनिवर्सिटी इस पूरे मामले की व्यापक जांच कर रहा है. इसके लिए एक जांच कमेटी बनायी गयी है जो इस मामले की व्यापक जांच करेगी. इसके अलावा यूनिवर्सिटी हॉस्टल्स की सुरक्षा बढाने के इंतजाम कर रहा है.


प्रॉक्टर ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने से पहले ही यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिये थे कि वह परिसर के सभी द्वार पर निगरानी रखें. कैंपस और हॉस्टल्स में प्रवेश करने वाले सभी युवाओं के आईडी कार्ड देखे जाएं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाए.