RS Sodhi Accident: अमूल के एमडी आरएस सोढ़ी सड़क हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी कार
Amul MD Accident: गुजरात के आनंद शहर में अमूल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद उन्हें और कार ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनकी हालत स्थिर है.
Car Accident: भारत के अग्रणी डेयरी सहकारी GCMMF के प्रबंध निदेशक और अमूल (Amul) के मालिक आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) बुधवार रात गुजरात के आनंद (Anand) शहर के पास एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) के शिकार हो गए. हादसे में वो घाटल हुए हैं. पुलिस (Police) का कहना है कि उन्हें मामूली चोटों के साथ अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर है.
पुलिस उपाधीक्षक बीडी जडेजा के मुताबिक रात करीब 9 बजे आनंद-बकरोल मार्ग पर एक डिवाइडर से टकराने के बाद सोढ़ी जिस कार से जा रहे थे वह पलट गई. पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात कारणों की वजह से ड्राइवर ने कार पर नियंत्रण खो दिया जो इस हादसे की वजह बनी. स्थानीय लोगों ने कार के ड्राइवर और सोढ़ी को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों खतरे से बाहर हैं क्योंकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं.
गुजरात (Gujarat) कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF), जिसका मुख्यालय आनंद शहर में है. ये कंपनी (Company) अपने प्रोडक्ट्स (Products) को मार्केट में अमूल ब्रांड (Amul Brand) के नाम से बेचती है. सोढ़ी 2010 से इसके एमडी (MD) के रूप में कार्यरत हैं.
ये भी पढें: Trending Post: अमूल ने डूडल बनाकर मनाया विक्रम की सफलता का जश्न
ये भी पढें: Trending: अमूल ने अपने स्टाइल में दी अंतर्राष्ट्रीय बुकर अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय लेखिका को बधाई