नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर. जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने की तैयारी हो रही है. कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हो रहा है. पीडीपी नेता अल्ताफ बुखारी ने कहा कि विपक्षी दलों के 60 विधायक साथ आए. कश्मीर के स्पेशल स्टेटस, धारा 370 और 35(ए) को बचाने के लिए सभी साथ आए. बुखारी ने कहा कि कल तक अच्छी खबर मिलेगी.
अल्ताफ बुखारी ने कहा कि बीजेपी को किनारे रखकर हम एक साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. इसका अर्थ यह हुआ कि अबकी बार कश्मीर में नए गठबंधन की सरकार बनाने की कोशिश हो रही है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया. बता दें कि बीजेपी ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था, जिसकी वजह से महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई थी. कश्मीर घाटी के हालात में सुधार नहीं होने के लिए बीजेपी ने पीडीपी पर ठीकरा फोड़ा था.
साल 2015 में हुए थे राज्य में चुनाव
राज्य में 87 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2015 में हुए चुनाव में बीजेपी को 25, पीडीपी को 28, नेशनल कांफ्रेंस को 15, कांग्रेस को 12 और अन्य को सात सीटें मिली थीं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 44 सीटें चाहिए.