इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट स्थल से बरामद हुआ एक लिफाफा, दिल्ली पुलिस ने तेज की जांच
दिल्ली में शुक्रवार शाम कम तीव्रता वाला आईईडी विस्फोट हुआ है. जिसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. धमाके के कारण आस-पास खड़ी कारों के शीशे टूट गए. वहीं इस मामले में आईबी और एनआईए ने जांच शुरू कर दी है.
नई दिल्लीः दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम कम तीव्रता वाला आईईडी विस्फोट हुआ. सूत्रों के अनुसार विस्फोट स्थल से एक लिफाफा बरामद हुआ है जिस पर इजराइली दूतावास का पता लिखा है. यह धमाका उस वक्त किया गया जब दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट चल रही थी.
हालांकि सूत्रों ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि विस्फोट स्थल से एक लिफाफा बरामद हुआ है. इससे पहले दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि अति-सुरक्षित इलाके में हुए धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं और प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिये यह शरारत की है.
आईबी और एनआईए कर रही जांच
मामले की जांच करते हुए आईबी और एनआईए ने इजरायली दूतावास के बाहर विस्फोटक के साथ बॉल बेयरिंग के नमूने एकत्र किए हैं. ब्लास्ट के बाद सीआईएसएफ ने दूतावास के पास, एयरपोर्ट, सरकारी इमारतों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
इजरायल के विदेश मंत्री से हुई बातचीत
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ने इजरायल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी से बात की है. उन्होंने कहा कि भारत ने विस्फोट को गंभीरता से लिया है. उन्हें दूतावास और इजरायली राजनयिकों के लिए पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मामले में इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस घटना की जांच वह भारत की मदद करेगी. फिलहाल इजरायल एंबेसी के बाहर हुए इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः
कल ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाएंगे किसान नेता, करेंगे उपवास | यूनियन ने कहा- इंटरनेट सेवा हो बहाल
अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द, किसान आंदोलन और इजरायल दूतावास के पास ब्लास्ट के चलते लिया फैसला