भारतीय नौसेना ने अरब सागर में करीब 3 हजार करोड़ का जब्त किया नशीला पदार्थ
भारतीय नौसेना ने बताया कि अरब सागर में आईएनएस सुवर्ना के निगरानी गश्त के समय मछुआरे के नाव का संदेहास्पद तरीके से मूवमेंट हुआ. नाव की जांच के दौरान टीम ने जब तलाशी ली तो 300 किलो ग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए गए.
भारतीय नौसेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उसने हजारों करोड़ रुपये की कीमत का नारकोटिक्स जब्त किया है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक, अरब सागर में मछली पकड़ने के नाव से 3 हजार करोड़ के नशीले पदार्थों को नौसेना ने जब्त किया है. भारतीय नौसेना ने बताया कि अरब सागर में आईएनएस सुवर्ना के निगरानी गश्त के समय मछुआरे के नाव का संदेहास्पद तरीके से मूवमेंट हुआ. इसकी जांच के दौरान टीम ने जब तलाशी ली तो 300 किलो ग्राम नशीले पदार्थों को जब्त किया गया.
नौसेना ने आगे कहा- नाव और उस पर सवार लोगों को पास के कोच्चि बंदरगाह पर आगे की जांच के लिए उतारा गया. नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 3 हजार करोड़ रुपये है.
INS Suvarna, on surveillance patrol in the Arabian Sea, encountered a fishing vessel with suspicious movements. To investigate the vessel, the ship’s team conducted boarding and search operation, which led to the seizure of more than 300 Kgs of narcotics substances: Indian Navy pic.twitter.com/L9wFfbuPcF
— ANI (@ANI) April 19, 2021
पाक मादक पदार्थ तस्कर पंजाब में सीमा बाड़ से गिरफ्तार
इधर, मादक पदार्थ निरोधक एजेंसियों ने अपने तरह के पहले अभियान के तहत पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा बाड़ से मादक पदार्थ की तस्करी का प्रयास करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. पाकिस्तान के लाहौर के खरक गांव निवासी 28 वर्षीय अमजद अली उर्फ माजिद जट्ट को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 6-7 अप्रैल की दरमियानी रात को फिरोजपुर जिले के खेमकरन सीमाक्षेत्र से तब पकड़ा था जब वह और उसका सहयोगी बाड़ के नीचे से 20 किलोग्राम हेरोइन अपने भारतीय संपर्कों को देने वाले थे.
उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने अली से कुल 20.5 किलोग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन, एक पावर बैंक और 13 फुट लंबा पीवीसी पाइप (बॉर्डर बाड़ के नीचे से मादक पदार्थ सीमापार भेजने में उपयोग के लिए) बरामद किया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) उप महानिदेशक (उत्तर) ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि चूंकि यह ‘‘अंतर-सीमा मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित अत्यधिक महत्व’’ का मामला है, इसलिए इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी गई.
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट है जो सीमा पार से काम कर रहा है. आपूर्तिकर्ता बाड़ के पार बैठे हैं और मादक पदार्थ भारत में भेज रहे हैं.’’ एनसीबी द्वारा मुहैया कराये गए एक वीडियो में गिरफ्तार किया गया पाकिस्तानी नागरिक कबूल करते दिख रहा है कि उसे भारत-पाकिस्तान सीमा पर रात में बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा.
ये भी पढ़ें: कतर में फर्जी ड्रग केस में फंसे भारतीय दंपति भारत लौटे, दो साल से थे जेल में कैद