शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान समेत 17 और लोगों में रविवार को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया. इसके बाद राज्य में कुल मामले 1,064 हो गए. हिमाचल में अभी भी 300 से ज्यादा मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 10 लोगों की अब तक मौत हुई है. राज्य में 700 से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

छुट्टी से वापस लौटा था जवान

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू में दो नए मामले आए हैं. इनमें से चंडीगढ़ से लौटा 33 वर्षीय आईटीबीपी का जवान है और 34 वर्षीय महिला हैं जो राजस्थान से लौटी हैं. सिंह ने बताया कि आईटीबीपी का जवान 24 जून को चंडीगढ़ से लौटा था और क्वॉरंटीन में था.

आईटीबीपी के सभी जवानों से अपनी बटालियन में लौटने को कहा गया है, क्योंकि उनकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद यह आदेश जारी किया गया है.

हिमाचल में अभी भी 315 मरीज

हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमन ने बताया कि रविवार 5 जुलाई को ऊना से सात, कांगड़ा से पांच, सोलन और कुल्लू से दो-दो और मंडी जिले से एक मामला सामने आया है.

धीमन ने बताया कि राज्य में 28 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. अब तक संक्रमण से राज्य में 10 लोगों की मौत हुई है. धीमान ने बताया कि राज्य में संक्रमण से 724 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 315 रोगी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. वहीं 13 मरीज राज्य से बाहर चले गए.

ये भी पढ़ें

केंद्र सरकार के वैज्ञानिक ने कोरोना वैक्सीन पर कहा- कोवेक्सिन और जाइकोव-डी का परीक्षण महामारी के ‘अंत की शुरुआ

सीमा विवाद और कोरोना वायरस पर रक्षा मंत्री राजनाथ का बड़ा बयान, 'अस्पताल और बॉर्डर पर पूरी तैयारी है