अमेरिका के एक संगठन ने ओडिशा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए करीब 50 लाख रुपये
अमेरिका के एक संगठन ने कोरोना से निपटने के लिए ओडिशा मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब 50 लाख रुपये दान किए है. ‘अवर बिस्वास’ संगठन की स्थापना उड़िया मूल की जोयश्री महंती ने की है.
भुवनेश्वर: अमेरिका स्थित एक संगठन ने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य की मदद के लिए ओडिशा मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब 50 लाख रुपये दान दिए हैं. ‘अवर बिस्वास’ संगठन की स्थापना उड़िया मूल की जोयश्री महंती ने की है.
संगठन गरीब महिलाओं और लड़कियों की मदद के लिए काम करता
वह 2008 से ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में महिला सशक्तीकरण के लिए काम कर रही हैं. संगठन की वेबसाइट के अनुसार, विश्वास एवं समर्थन के कार्यक्रम के जरिए यह संगठन दुनियाभर में अत्यधिक गरीबी में जी रहीं महिलाओं और लड़कियों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए काम करता है.
संगठन ने 49.89 लाख रुपये राहत कोष में दान दिए हैं
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) संजीव चोपड़ा ने एक बयान में बताया कि संगठन ने 49.89 लाख रुपये राहत कोष में दान दिए हैं. वहीं, महंती ने कहा, ‘‘समय पर निर्णय लेने और उचित कार्रवाई के चलते ओडिशा में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है.’’ उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सहयोग से राज्य कोविड-19 को मात दे पाएगा.
बता दें, ओडिया में कोरोना की दूसरी लहर ने माहौल काफी खराब किया हुआ था. राज्य में रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले दर्ज हो रहे थे तो वहीं, लोगों की मौत का आंकड़ा भी चिंता का विषय बना हुआ था. हालांकि अब दूसरी लहर धीमी पड़ गई है लेकिन मामले अब भी सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ओडिसा में 8 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 37 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हुई है.
राज्य के कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक कोरोना के 7 लाख 73 हजार 732 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, 3 हजार 296 लोगों की कोरोना महामारी के चलते मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें.
Vaccination: जानिए, प्राइवेट अस्पतालों से वैक्सीन लेने पर सरकार कितने रुपए टैक्स से कमा रही है