Kerala Assembly Ruckus: केरल विधानसभा स्पीकर के ऑफिस के बाहर जमीन पर लेटे विपक्षी दल के विधायक, गार्ड ने जबरन हटाए, वीडियो वायरल
UDF MLA Protest At Kerala Assembly: केरल विधानसभा में विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के MLA जमीन पर लेट गए. उन्हें जबरन स्पीकर एएन शमशीर के ऑफिस के बाहर से गार्ड्स ने हटाया.
UDF MLA's Protest At Kerala Assembly Speaker's Office: केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे (यूडीएफ) के सदस्यों ने सदन में पक्षपात किए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार (15 मार्च) को विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमसीर के कार्यालय की ओर मार्च कर वहां धरना प्रदर्शन किया. दरअसल कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगातार उनके कार्य स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस पेश करने की मंजूरी देने से इनकार करने के अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों के विधायक (MLA) पिछले कुछ दिन से विरोध कर रहे हैं.
जब शुरू हुआ हंगामा
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष शमसीर ने महिला सुरक्षा पर कार्य स्थगन प्रस्ताव के विपक्ष के नोटिस को अनुमति नहीं देने की घोषणा करने पर विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने ‘‘ अध्यक्ष न्याय करें’’ का बैनर हाथ में लिए नारेबाजी की और फिर सदन से बाहर निकल कर परिसर में ही बने अध्यक्ष के कार्यालय की ओर चले गए.
‘वॉच एंड वार्ड’ के कर्मचारियों के रोके जाने पर यूडीएफ के कुछ विधायकों ने बलपूर्वक आगे बढ़ने की कोशिश की, जिससे कार्यालय के सामने अराजकता के हालात पैदा हो गए. इसके बाद विधायकों ने कार्यालय के सामने धरना दिया और अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सुरक्षा गार्डों को विधायकों को उठाते और इमारत से हटाते हुए देखा गया.
कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के विधायक, जो हिलने से इनकार करते हुए जमीन पर लेट गए, उन्हें स्पीकर एएन शमशीर के कार्यालय के बाहर जबरन हटाना पड़ा. ‘वॉच एंड वार्ड’ के कर्मचारियों को ‘हाउस मार्शल’ भी कहा जाता है. वे राज्य विधानमंडल की सुरक्षा की देखरेख करते हैं और विधानमंडल के अध्यक्ष और सचिव के निर्देश पर काम करते हैं.
एमएलए की हुई तबियत खराब
सदन में जब विधायकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी बहस और हाथापाई हुई, तब उसी दौरान चालकुडी के विधायक टी जे सनीश कुमार जोसेफ को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी होने लगी, जिसके बाद उन्हें चिकित्सा कक्ष में भेज दिया गया. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने आरोप लगाया कि ‘वॉच एंड वार्ड’ के कर्मचारियों के अलावा, कुछ सत्ताधारी विधायकों और कुछ मंत्रियों के कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की.
उनके मुताबिक वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व गृह मंत्री थिरुवंचूर राधाकृष्णन को धक्का दिया गया और चार-पांच महिला मार्शलों ने विधायक के. के रेमा का हाथ मरोड़ कर उन्हें फर्श पर घसीटा. विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने संवाददाताओं से कहा कि इस घटना में उनके चार विधायक रेमा, ए.के.एम अशरफ, टी वी इब्राहिम और सनीश कुमार घायल हो गए हैं.
वी डी सतीशन ने कहा, ‘‘ विपक्ष के लोकतांत्रिक अधिकारों की सदन में लगातार उपेक्षा की जाती है. हमने हाल ही में एक नाबालिग लड़की पर हुए क्रूर हमले के मुद्दे को स्थगन प्रस्ताव के रूप में पेश करने की कोशिश की, लेकिन अध्यक्ष ने बिना किसी वैध कारण के नोटिस को खारिज कर दिया.’’
उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों के अधिकारों को नजरअंदाज करने के लिए मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन विधानसभा अध्यक्ष पर दबाव बना रहे हैं. सतीशन ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष एएन शमशीर सीएम विजयन के दबाव में पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री सवालों से डरे हुए हैं और मौजूदा सत्र को तेजी से खत्म करना चाहते हैं.
वी डी सतीशन ने विपक्षी विधायकों पर हमले के आरोप में सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के विधायक सचिन देव और एच सलाम के अलावा उप प्रमुख मार्शल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग भी की.
ये भी पढ़ें: Kerala Budget 2023: केरल विधानसभा में पेश किया गया बजट, महंगाई से निपटने के लिए जारी किए गए 2,000 करोड़ रुपये