नई दिल्ली: पैडल पर पैर मारकर साइकल चलाने की बात तो आपने सुनी होगी लेकिन क्या आपने साइकिल के ऊपर सोलर पैनल लगाकर बिजली से साइकिल चलाने की बात सुनी है. साइकिल के ऊपर सोलर पैनल लगाकर बिजली से साइकिल चलाने का ये नयाब तरीका निकाला है आनंद गोयल और अनन्या गोयल नाम के दो लोगों बच्चों ने.


लगातार साइकिल चलाने में होनी वाली थकावट से लोगों को बचाने के लिए ये नायाब तरीका निकाला गया है. ये सोलर पैनल सूरज की रोशनी से चार्ज होकर बिजली बनता है जिससे साइकिल आराम से चल सकती है. इन दोनों बच्चों को इस अनोखे आइडिया के लिए वैश्विक स्तर पर सम्मान भी मिल चुका है. बच्चों का ये आइडिया पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब सराह रहे है.



अपने इस नायाब इंवेंशन के बारे में आनंद गोयल बताते हैं, ''हमने देखा कई लोग सैंकड़ों किलोमीटर साइकिल चलाकर जाते थे. 2008 के एक डेटा के मुताबिक शहरों में तीन मिलियन लोग साइकल डेली चलाते हैं. 45 प्रतिशत लोग घरेलू काम के लिए साइकिल को यातायात के लिए इस्तेमाल करते हैं. इन सभी बातों ने हमें इस तरह से साइकिल बनाने के लिए प्रेरित किया. इस साइकिल में लगा सोलर पैनल की मदद से चालक शारिरिक श्रम से बचता है.''


उन्होंने आगे बताया कि पॉवर साइकिल में 150 वाट पैनल है और 20 MH लिथियम बैटरी है जिसकी मदद से एनर्जी साइकिल में स्टोर हो जाती है और जब धूप न हो तब भी साइकिल चलती रहती है. एक बार चार्ज होने के बाद साइकिल 12.6 किलोमीटर तक चल सकती है.''


यहां देखिए इस खबर से संबंधित वीडियो