(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Work From Home का मजेदार मीम, अपने बारे में बताई ये खास बात
दुनिया भर में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते लोग घरों से दफ्तरी काम करने को मजबूर हैं. इस बीच दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर मीम साझा किया है. जिसकी जमकर चर्चा हो रही है.
दिग्गज कारोबारी और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो ट्वीटर पर डाला है. वीडियो सामने आने के बाद बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दफ्तर की अपेक्षाओं को पूरा करता हुआ एक व्यक्ति है तो दूसरा व्यक्ति लुंगी में कुछ पकाते हुए नजर आ रहा है.
ट्विटर पर आनंद महिंद्रा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आनंद महिंद्रा ने लिखा कि कुछ मौकों पर उन्होंने भी लुंगी और शर्ट पहना था. सोशल डिस्टेंसिंग में रहते हुए उन्हें अपने सहयोगियों से संपर्क साधने के लिए वीडियो कॉल के जरिए मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने खड़े होने की जरूरत महसूस नहीं की. उन्होंने लिखा कि ट्वीट के बाद कहीं ऐसा ना हो कि उनके सहयोगी उनको फिर ऐसा करने के लिए ना कहें.
On a lighter note, this is from my #whatsappwonderbox. And I have a confession to make:On some Video Calls from home, I DID wear a lungi under my shirt. Didn’t have to stand up at any point during the meetings, but I suspect my colleagues may ask me to do so after this tweet! pic.twitter.com/e1IElefNaa
— anand mahindra (@anandmahindra) April 5, 2020
महिंद्रा का पोस्ट सामने आने के बाद उनके फैन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लेगे. किसी ने उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की तो किसी ने घर में उनके लुंगी पहनने पर हैरानी भी जताई.
Always been fascinated by how @anandmahindra manages to write sentences filled with so much humour and connection within the wordlimit. ????????.
— Yashwanth Sakala (@SakalaYashwanth) April 5, 2020
वहीं किसी अन्य यूजर ने ट्वीट के जवाब में वीडियो शेयर करते हुए उनकी तुलना वीडियो में दिखने वाले शख्स से करना चाहा.Omg.. sir u do wear lungi at home??
— Prem (@equitymrkt) April 5, 2020
So, this was you sirji ???? pic.twitter.com/anS8xnQPhB
— Dinesh Choudhary (@dineshaol) April 5, 2020
इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का चलन बढ़ गया है. सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोके जाने का एक उपाय है. जिसके चलते बहुत सारे लोग दफ्तर के कामकाज घर से कर रहे हैं.
कोरोना के खात्मे का 'फॉर्मूला' मिल गया?
महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे के घर के पास का चायवाला भी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप