दिग्गज कारोबारी और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो ट्वीटर पर डाला है. वीडियो सामने आने के बाद बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दफ्तर की अपेक्षाओं को पूरा करता हुआ एक व्यक्ति है तो दूसरा व्यक्ति लुंगी में कुछ पकाते हुए नजर आ रहा है.


ट्विटर पर आनंद महिंद्रा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आनंद महिंद्रा ने लिखा कि कुछ मौकों पर उन्होंने भी लुंगी और शर्ट पहना था. सोशल डिस्टेंसिंग में रहते हुए उन्हें अपने सहयोगियों से संपर्क साधने के लिए वीडियो कॉल के जरिए मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने खड़े होने की जरूरत महसूस नहीं की. उन्होंने लिखा कि ट्वीट के बाद कहीं ऐसा ना हो कि उनके सहयोगी उनको फिर ऐसा करने के लिए ना कहें.





महिंद्रा का पोस्ट सामने आने के बाद उनके फैन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लेगे. किसी ने उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की तो किसी ने घर में उनके लुंगी पहनने पर हैरानी भी जताई.









वहीं किसी अन्य यूजर ने ट्वीट के जवाब में वीडियो शेयर करते हुए उनकी तुलना वीडियो में दिखने वाले शख्स से करना चाहा.



इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का चलन बढ़ गया है. सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोके जाने का एक उपाय है. जिसके चलते बहुत सारे लोग दफ्तर के कामकाज घर से कर रहे हैं.


कोरोना के खात्मे का 'फॉर्मूला' मिल गया?


महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे के घर के पास का चायवाला भी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप