वायरल वीडियो: ट्रैक्टर से निकाला भैंस का दूध, आनंद महिंद्रा ने की इस इनोवेटिव तरीके की तारीफ
आनंद महिंद्रा के वीडियो शेयर करने के बाद एक यूजर ने उन्हें इन टेलेंटेड लोगों को हायर करनें और उन्हें तुरंत ऑफर लेटर भेजने के लिए कहा.
गाय का दूध निकालने में ट्रैक्टर के उपयोग के एक इनोवेटिव तरीके की महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर तारीफ की है. इस वायरल वीडियो में एक ट्रैक्टर का इस्तेमाल गाय का दूध निकालने में किया जा रहा है. इस कार्य में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं किया गया है. आनंद ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने फॉलोअर्स से कहा कि लोग मुझे क्लिप भेजते रहते हैं कि कैसे हमारे ट्रैक्टरों को ग्रामीण इलाकों में यूज किया जाता है. हालांकि, यह वीडियो मेरे लिए बिल्कुल नया था. क्या आप यह पता लगा सकते हैं कि उन्होंने यहां क्या चालाकी की है.
2-3 मिनट में पूरी हो जाती है प्रक्रिया
वीडियो में इस तकनीक को लेकर एक व्यक्ति पूरी प्रक्रिया को समझाता है. वह कहता है, "हम सिस्टम को उस तरह से सेट कर सकते हैं जिस तरह से हम चाहते हैं. आप इसमें तेजी से दूध निकालने का विकल्प चुन सकते हैं या फिर इसे धीमा भी कर सकते हैं. इसमें ट्रैक्टर को चालू करना होगा. वैक्यूम बनाने के लिए एयर सेक्शन हमने हटा दिया और फिर सेक्शन शुरू किया जाता है. सिर्फ 2 से 3 मिनट ही गाय का दूध निकालने की पूरी प्रक्रिया में लगते हैं."
महिंद्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए कई यूजर्स ने इस इनोवेशन की तारीफ की. एक यूजर ने इसे उपलब्ध तकनीक का अच्छा उपयोग बताते हुए कहा, " यह एक अस्थायी वैक्यूम पंप की तरह दिखता है, उन्होंने वैक्यूम बनाने के लिए इंजन के एयर सेक्शन या फिल्टर असेंबली में हेराफेरी की है जो दूध की मशीन को ऑपरेट करने के लिए इस्तेमाल की जा रही है."
एक दूसरे यूजर ने महिंद्रा से इन टेलेंटेड लोगों को हायर करनें और उन्हें तुरंत ऑफर लेटर भेजने के लिए कहा. गौरतलब है कि आनंद महिन्द्रा ऐसे स्मार्ट इनोवेशन्स को ट्विटर पर पहले भी शेयर करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
भारी बारिश से मुंबई बेहाल: पीएम मोदी ने CM उद्धव ठाकरे से की बात, हरसंभव मदद का दिया भरोसा