Anand Mahindra Tractor: महिंद्रा को कौन नहीं जानता है. कंपनी न केवल अपनी एसयूवी कार के लिए बल्कि ट्रैक्टरों के लिए भी प्रसिद्ध है. महिंद्रा ट्रैक्टर अपनी विश्वसनीयता और क्षमता के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक 35 साल पुराने महिंद्रा ट्रैक्टर को आसानी से ट्रॉली खींचते हुए दिखाया गया है.


चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया, जिसमें 35 साल पुराना महिंद्रा ट्रैक्टर कुल 12 टन वजन के गन्ने से लदी हुई ट्राली खींचते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘हमें सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब हमारे ट्रैक्टर आपके जीवन भर के साथी होते हैं.'



35 साल पुराना है ट्रैक्टर
वीडियो को मूल रूप से किसान बाला देवकटे ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने उसे रिट्वीट किया है. देवकटे ने शेयर वीडियो के कैप्शन में लिखा कि आनंद महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप का तहे दिल से धन्यवाद. महिंद्रा 265 डीआई 35 एचपी (265DI 35HP) ट्रैक्टर 1988 में लिया गया था. यह ट्रैक्टर 35 साल का हो गया है और अभी भी बहुत अच्छा चल रहा है. उन्होंने लिखा कि ट्रैक्टर में लगी ट्रॉली को 12 टन गन्ने से लदा है.


वीडियो शेयर होने के बाद कई लोग इस पर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि इसमें कोई शक नहीं की  महिंद्रा के ट्रैक्टर शक्तिशाली होते हैं, लेकिन यह भार बहुत खतरनाक है और इसे प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मेरे पास पांच महिंद्रा 265 डीआई, ट्रैक्टर है. यह वास्तव में अच्छा और जीवन भर चलने वाला ट्रैक्टर है.


यह भी पढ़ें


नाम-निशान के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट से छिनेंगे चुनावी मुद्दे! शिंदे की असली शिवसेना ने की सावरकर को भारत रत्न देने की मांग