नई दिल्ली: कठुआ, उन्नाव, सूरत में हुए रेप की वारदातों के बाद लोग आग-बबुला हो रहे हैं. देशभर के कई हिस्सों में लोग सड़कों पर उतर कर अपना आक्रोश जता रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी पीड़ितों के इंसाफ के लिए आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की तख्ती तक पहुंचाने की मांग कर रहे हैं. वहीं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने आरोपियों को फांसी देने के लिए 'जल्लाद' तक बनने की बात कही है.


उन्होंने गुजरात के सूरत में हुए रेप से जुड़ी एक खबर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''वैसे तो जल्लाद का काम कोई नहीं करना चाहता है, लेकिन बच्चियों के बलात्कारियों और हत्यारों की सजा-ए-मौत के लिए मैं ये काम करने को तैयार हूं. मैं शांत रहने की कोशिश करता हूं, लेकिन जब देश में ऐसी घटनाएं होती हैं तो मेरा खून खौल उठता है.''





आपको बता दें कि पिछले दिनों गुजरात के सूरत के पांडेसरा इलाके में 11 साल की बच्ची की लाश मिलने से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसके शरीर पर चोट के 80 से अधिक निशान हैं और 8 दिन तक उसके साथ रेप भी किया गया. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में अब तक असफल रही है. पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.


कठुआ केस: सुनवाई से पहले पीड़ित पक्ष की वकील ने कहा- मेरी रेप और हत्या की जा सकती है