Anand Mahindra Twitter: महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) हमेशा से सोशल मीडिया पर अपने अंदाज को लेकर जाने जाते हैं. वो हर बार कुछ ऐसा पोस्ट करते हैं जिसे देखकर दूसरे लोग भी उनकी पसंद की तारीफ करते हैं. सोमवार को आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि, "मंडे मोटिवेशन".


क्या था वीडियो में


राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के पूर्व ड्रिल ट्रेनिंग सूबेदार मेजर गोविंद स्वामी के 100वें जन्मदिन के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन मद्रास सैपर्स ने बेंगलुरु में किया था. जब सूबेदार मेजर स्वामी ने कार्यक्रम में अधिकारियों को सलामी दी तो आनंद महिंद्रा के रोंगटे खड़े हो गए थे. इसी से रिलेटेड वीडियो पर आनंद महिंद्रा ने ‘मंडे मोटिवेशन‘ लिखा था. उद्योगपति ने कहा कि सूबेदार मेजर स्वामी ने अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय सेना के सात जनरलों को निर्देश दिए थे.






ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो


वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारियों का एक समूह सूबेदार मेजर स्वामी को उनकी कार से नीचे उतरने में मदद करता है. इसके बाद रिटायर्ड अधिकारी को व्हीलचेयर की तरफ ले जाया जाता है. कुछ देर के बाद, सम्मान समारोह के कुछ हिस्से दिखते हैं. वीडियो क्लिप के अंत में सूबेदार मेजर स्वामी अधिकारियों को सैल्यूट करते हैं.


आनंद महिंद्रा ने क्या कहा


वीडियो को शेयर करते हुए, महिंद्रा  लिखते है, “सब लोग राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व ड्रिल प्रशिक्षक मेजर गोविंदा स्वामी को, उनके 100 वें जन्मदिन पर सम्मानित कर रहे हैं. मेजर गोविंदा स्वामी ने भारतीय सेना के सात जनरलों ”सेना के साथ-साथ हमारे गुरुओं के सम्मान को स्थायी करने की भारतीय परंपरा को निर्देश दिया. जब उन्होंने सलामी दी तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. यह मेरी मंडे मोटिवेशन है."


भारतीय सेना ने भी दिया सम्मान


भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने भी ट्विटर पर कैप्टन गोविंद स्वामी के मूर्ति उद्घाटन, समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "मद्रास सैपर्स में "हनी कैप्टन गोविंद स्वामी, VSM, रिटायर्ड" की एक मूर्ति, एक आइकन और ड्रिल का प्रतीक, MIG में  खुद की मूर्ति का उद्घाटन किया.


ये भी पढ़ें:-


Anand Mahindra Twitter: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मजेदार वीडियो, लिखा- बप्पा हमें किस तरह से कह रहे गुडबाय


Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा ने लोगों को दिया ये बड़ा संदेश, पढ़िए क्या है पूरी खबर