देश में चारों तरफ इस वक्त क्रिसमस और नए साल की धूम मची हुई है.इस बीच देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और वहां पर लोगों के साथ अपने दिल की बात शेयर करते रहते हैं.


अब हाल ही में आनंद ने एक ऐसी वीडियो शेयर किया है जो बहुत ही भावुक कर देने वाला है.शेयर किए गए इस वीडियो में उन्होंने लिखा कि, तुमने मुझे बहुत जल्दी रूला दिया, कोई पोती अभी तक नहीं है, लेकिन मेरा पोता इस उम्र का है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक बुजुर्ग इंसान हर दिन वजन उठाने की प्रैक्टिस करता है ताकि क्रिसमस के दिन वो अपने पोती को गोद में उठाकर उसके क्रिसमस ट्री पर अपना दिया हुआ एक तोहफा लगावा सके.




आनंद का शेयर किया गया ये वीडियो लोगों ने इतना पसंद किया कि 1 घंटे के अंदर ही इसे करीब 20,000  लोगों ने देख लिया.और इसपर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी रहे हैं.


आनंद हमेशा लोगों को प्रेरित करने और ट्विटर पर प्रतिभाशाली लोगों की कई कहानियों को शेयर करने के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी उन्होंने आठ साल के एक बच्चे का वीडियो शेयर किया था. और लिखा था कि "दुनिया का सबसे तेज बच्चा" .जोकि एक मशीन की तरह है। और निस्संदेह आने वाले वक्त में वो दुनिया का सबसे तेज आदमी बन जाएगा," उनके इस वीडियो को भी लोगों ने काफी सराहा था.


भारत-पाक युद्ध के 50 साल: 'विजय दिवस' पर आज पीएम मोदी 'विजय ज्योति यात्रा' करेंगे रवाना


कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसान, आज सुप्रीम कोर्ट तय करेगा आगे का रास्ता