Viral Video: शराब की दुकान पर दिखा सोशल डिस्टेंसिग का शानदार नमूना, आनंद महिंद्रा ने भी किया ट्वीट
आनंद महिंद्रा के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया वीडियो देसी जुगाड़ की तरकीब बता रहा है.उनके वीडियो साझा करने के बाद फैंस अलग- अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कारोबार में नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. शराब दुकानदार ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ऐसी अनोखी तरकीब निकाली जिससे दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा की आंखें बच नहीं सकीं. उन्होंने वीडियो को अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है.
वीडियो में एक ग्राहक शराब की दुकान के बाहर दूरी पर खड़ा नजर आ रहा है. दुकान से एक लंबी नली के जरिए ग्राहक को प्लास्टिक की बोतल डिलीवरी होती है. जिसमें नकदी रखकर ग्राहक फिर उसे नली के जरिए दुकानदार तक पहुंचा देता है. थोड़ी देर बाद प्लास्टिक की बोतल ग्राहक तक वापस लौटा दी जाती है. उसके बाद एक एक कर दो बोतलों को लंबी नली के जरिए दुकान से निकलते हुए देखा जा सकता है.
This clip’s been circulating for a bit. Clever,but crude,so it points to an opportunity for aesthetic ‘contactless’ storefront design. The future is Bluetooth-enabled shelf-browsing+chute-enabled cash exchange & delivery to your waiting hands/car. @PininfarinaSpA @tech_mahindra pic.twitter.com/gGF2jUYs7l
— anand mahindra (@anandmahindra) June 14, 2020
दुकानदार का देसी जुगाड़ देख आनंद महिंद्रा भविष्यवाणी करने से नहीं चूके. उन्होंने लिखा कि लोगों के संपर्क में आए बिना डिलीवरी का अनोखा तरीका चलन में देखने को मिलेगा. उनके पोस्ट पर फैंस की तरफ से प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया यूजर लगातार अपने कमेंट्स दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “बहुत सारे कारोबार खत्म हो जाएंगे और बहुत सारे कारोबार फले फूलेंगे.”
Many businesses will die and many more will be born.
— Pritam Patil (@_pritampatil4) June 14, 2020
वहीं दूसरे यूजर ने देसी जुगाड़ की तारीफ करते हुए लिखा कि नवाचार की कोई सीमा नहीं होती.
Innovation has no boundaries …
— Aryan D. (@UtpalDuttaWorld) June 14, 2020
अनोखे जुगाड़ की ये कोई पहली तस्वीर नहीं है. सोशल मीडिया पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अपनाए गए जुगाड़ की एक तस्वीर मई में सामने आई थी. जिसमें एक दूधवाला दूध की सप्लाई के लिए कीप और पाइप का इस्तेमाल करते हुए ग्राहकों को दूध दे रहा था.
यह भी पढ़ें-
जब फिल्म 'सोनचिड़िया' के सेट पर सुशांत को पहचान नहीं पाए को-एक्टर, कहा- लग रहे थे असली डकैत